Hindi

3 फिल्मों पर टिका है FLOP प्रभास का सबकुछ, कहीं बिगड़ ना जाए खेल

Hindi

Adipurush ने दिया प्रभास को झटका

साउथ स्टार प्रभास को फिल्म आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थीं। चाहे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हो लेकिन उससे ज्यादा फिल्म को आलोचना का शिकार होना पड़ा रहा है।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

लगातार फ्लॉप हो रहे Prabhas

प्रभास ने 2017 के बाद से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। वह लगातार 6 साल से फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म बाहुबली 2 थी।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

फ्लॉप रही थी प्रभास की साहो-राधे श्याम

बाहुबली के बाद प्रभास की 2 फिल्में साहो और राधे श्याम आई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी। राधे श्याम तो अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

3 फिल्मों पर टिका है प्रभास का करियर

आपको बता दें कि लगातार फ्लॉप हो रहे प्रभास का फ्यूचर 3 फिल्मों पर टिका है। ये फिल्हें है प्रोजेक्ट के, सालार और स्पिरिट। सालार इसी साल रिलीज होगी।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

500 करोड़ के बजट वाल ही प्रोजेक्ट के

आपको बता दें कि डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के 500 करोड़ के बजट में तैयार हो रही है। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

प्रभास की फिल्म सालार का है 200 करोड़ बजट

डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में हैं।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

100 करोड़ की प्रभास की स्पिरिट

वीएसरेड्डी की फिल्म स्पिरिट में भी प्रभास नजर आएंगे। 100 करोड़ की इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में प्रभास के साथ करीना कपूर हो सकती हैं।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

आदिपुरुष पर हो रहा जमकर विवाद

16 जून को रिलीज हुई प्रभासी की फिल्म आदिपुरुष पर जमकर विवाद हो रहा है। फिल्म के घटिया डायलॉग्स की वजह से मेकर्स को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

आदिपुरुष का कलेक्शन

प्रभास की आदिपुरुष ने ओपनिंग वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन जैसे-जैसे विवाद बढ़ा इसकी कमाई पर भी असर दिखने लगा। फिल्म ने अभी करीब 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

Image credits: prabhas instagram

बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी, देखिए कपल की अनसीन PHOTOS

कौन सा बिजनेस करती है राम चरण की पत्नी उपासना, जिससे कमाती है अरबों

चमकती स्किन का राज है काजल अग्रवाल के पास, बस ट्राय करें 1 खास चीज

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल