क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर
Hindi

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर

साउथ की हर दूसरी फिल्म में वेन्नेला किशोर
Hindi

साउथ की हर दूसरी फिल्म में वेन्नेला किशोर

वेन्नेला किशोर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। वह कॉमेडियन के साथ फिल्मों में कई तरह के रोल पले करते हैं। साउथ की हर दूसरी वह नजर आते हैं।

Image credits: vennela kishore instagram
हीरो पर भारी पड़ते है वेन्नेला किशोर
Hindi

हीरो पर भारी पड़ते है वेन्नेला किशोर

कॉमेडियन वेन्नेला किशोर के लिए यह बात पॉपुलर है कि वह जिस फिल्म में भी नजर आते हैं, उस फिल्म के हीरो पर या तो भारी पड़ जाते हैं या फिर लीड एक्टर को जमकर टक्कर देते हैं।

Image credits: vennela kishore instagram
वेन्नेला किशोर का असली नाम
Hindi

वेन्नेला किशोर का असली नाम

वेन्नेला किशोर को इसी नाम से सभी जानते हैं. लेकिन उनका असली नाम कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें कि वेन्नेला किशोर के असल नाम बोक्काला किशोर कुमार है।

Image credits: vennela kishore instagram
Hindi

वेन्नेला किशोर ने इसलिए छोड़ी हाईटेक नौकरी

कम ही लोगों को पता है कि वेन्नेला किशोर अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। लेकिन एक्टिंग के शौक ने उनसे यह नौकरी छड़वा दी। जॉब छोड़ इंडिया आए और फिल्मों में काम शुरू किया।

Image credits: vennela kishore instagram
Hindi

छोटे-छोटे रोल से की वेन्नेला किशोर से शुरुआत

कहा जाता है कि वेन्नेला किशोर का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तगड़ा है। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-छोटे रोल प्ले कर की। 

Image credits: vennela kishore instagram
Hindi

वेन्नेला किशोर ने किरदारों के दम पर बनाई पहचान

वेन्नेला किशोर ने चाहे फिल्मों में छोटे-छोटे रोल प्ले किए हो, लेकिन इन्हीं किरदारों की वजह से उन्होंने अपनी दमदार पहचान बनाई। आज इंडस्ट्री में उनका अच्छा खासा नाम है।

Image credits: vennela kishore instagram
Hindi

तगड़ी फीस वसूल करते हैं वेन्नेला किशोर

वेन्नेला किशोर फिल्मों में काम करने के लिए तगड़ी फीस वसूल करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए वह 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उऩका गिनती टॉप कॉमेडियंस में होती है।

Image credits: vennela kishore instagram
Hindi

खुद अपने सीन्स लिखते हैं वेन्नेला किशोर

वेन्नेला किशोर कई बार अपने किरदारों और कॉमेडी रोल को खुद ही लिखते हैं। उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट भी की है। उनकी अपकमिंग फिल्म चिरंजीवी के साथ भोला शंकर है।

Image credits: vennela kishore instagram

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे

Fees के मामले में देश में NO.1 ये साउथस्टार, पास है करोड़ों की संपत्ति

3 फिल्मों पर टिका है FLOP प्रभास का सबकुछ, कहीं बिगड़ ना जाए खेल

बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी, देखिए कपल की अनसीन PHOTOS