Hindi

आदिपुरुष विवाद के बीच कहां छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग

Hindi

इधर आदिपुरुष पर विवाद उधर मजे कर रहे प्रभास

आपको जानकर हैरानी होगी कि आदिपुरुष के रिलीज के दूसरे ही दिन प्रभास छुट्टियां मनाने अमेरिका चले गए। वहीं, आदिपुरुष पर विवाद भी रिलीज के साथ शुरू हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष पर रिलीज के साथ विवाद, प्रभास चुपचाप

आदिपुरुष जैसे ही रिलीज हुई, वैसे ही इसके डायलॉग्स और स्क्रिप्ट पर विवाद होने लगा, लेकिन अभी तक प्रभास का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया।

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिका में मजे कर रहे प्रभास

आदिपुरुष विवादों में घिरी है और रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं और मजे कर रहे हैं। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर प्रभास से सवाल भी किए जा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसा पहले भी कर चुके हैं प्रभास

आदिपुरुष के सिनेमाघरों में आते ही प्रभास अमेरिका चले गए। यह पहला मौका नहीं जब उन्होंने ऐसा किया। 2022 में आई राधे श्याम की रिलीज के बाद वह इटली चले गए थे। ये फिल्म भी फ्लॉप हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

फिर मिला प्रभास को FLOP का टैग

आपको बता दें कि प्रभास 2017 के बाद से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। आदिपुरुष की रिलीज के बाद उन्हें फिर से फ्लॉप का टैग मिला। इससे पहले उनकी साहो और राधे श्याम फ्लॉप रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

सालार में प्रभास के धांसू एक्शन सीन्स

प्रशांत नील की फिल्म सालार में प्रभास हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। 200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की बिग बजट फिल्म प्रोजेक्ट के

प्रभास फिल्म प्रोजेक्ट के भी नजर आएंगे। डायरेक्टर नाग अश्विन इस फिल्म को 600 करोड़ में तैयार कर रहे हैं। 2024 में आने वाली इस फिल्म दीपिका पादुकोण लीड रोल में है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म स्पिरिट भी है प्रभास के खाते में

प्रभासी झोली में डायरेक्टर वीएस रेड्डी की फिल्म स्पिरिट भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की घोषणा होते ही इसने 170 करोड़ की कमाई कर ली थी।

Image credits: instagram
Hindi

स्पिरिट में करीना कपूर के साथ प्रभास

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीएस रेड्डी की फिल्म स्पिरिट में प्रभास बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हालांकि, अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

Image credits: instagram

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी गोल्ड रेंज रोवर, कीमत कर देगी हैरान

साउथ के पॉपुलर एक्टर ने की शादी, देखें WEDDING PHOTOS

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर