Hindi

राम चरण की बेटी को अंबानी ने दिया सोने का पालना, कीमत कर देगी हैरान

Hindi

बेटी के पिता बने राम चरण

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण हाल ही में बेटी के पिता बने हैं। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला की डिलीवरी 20 जून को हैदराबाद में हुई है।

Image credits: Twitter
Hindi

राम चरण की बेटी का नामकरण

शुक्रवार को राम चरण और उपासना कोनिडेला की बेटी की नामकरण सेरेमनी रखी गई। उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है।

Image credits: Twitter
Hindi

राम चरण ने किया नाम का अनाउंसमेंट

राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बेटी के नाम का एलान किया है। उनके मुताबिक़, उन्होंने नाम ललिता सहस्त्रनाम से लिया है।

Image credits: Twitter
Hindi

राम चरण की बेटी को मिला एक करोड़ का तोहफा

रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला को एक करोड़ रुपए का तोहफा मिला है और यह तोहफा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने दिया है।

Image credits: Twitter
Hindi

मुकेश अंबानी ने क्या दिया राम चरण की बेटी को

बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने राम चरण की बेटी को गोल्डन पालना गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image credits: Twitter
Hindi

कैसे आई मुकेश अंबानी के गोल्डन पालने की खबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक ट्विटर यूजर ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि मुकेश अंबानी ने राम चरण की बेटी को 24 कैरेट सोने का पालना गिफ्ट किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

शादी के 11 साल बाद पापा बने राम चरण

राम चरण ने 14 जून 2012 को शादी की थी और 20 जून 2023 को उनकी बेटी का जन्म हुआ। यानी राम चरण को पापा बनने की ख़ुशी शादी के 11 साल बाद हासिल हो पाई है।

Image credits: Twitter

आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की चांदी, इस मामले में RRR से होगी टक्कर

आदिपुरुष विवाद के बीच कहां छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी गोल्ड रेंज रोवर, कीमत कर देगी हैरान