प्रभास के लिए BOX OFFICE पर खतरे की घंटी, क्या कैश करा पाएंगे 1200 Cr
Hindi

प्रभास के लिए BOX OFFICE पर खतरे की घंटी, क्या कैश करा पाएंगे 1200 Cr

बॉक्स ऑफर पर तगड़ा मुकाबला
Hindi

बॉक्स ऑफर पर तगड़ा मुकाबला

लगातार फ्लॉप हो रहे प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ढेर हो गई है। अब प्रभास को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए तगड़ा मुकाबला करना होगा।

Image credits: instagram
प्रभास को मिला FLOP का टैग
Hindi

प्रभास को मिला FLOP का टैग

साउथ सुपरस्टार प्रभास के बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल होने के बाद उन्हें फ्लॉप का टैग मिल गया है। उन्हें 700 करोड़ की आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थी, जो धरी की धरी रह गई।

Image credits: instagram
प्रभास ने लगाई FLOP की हैट्रिक
Hindi

प्रभास ने लगाई FLOP की हैट्रिक

प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की हैट्रिक लगाई है। उनकी फिल्में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष तीनों को ही दर्शकों ने सिरे से नकार दिया।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास पर अभी भी मेकर्स को भरोसा

रिपोर्ट्स की मानें तो एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी मेकर्स को प्रभास पर पूरा भसोरा है। मेकर्स अभी भी उनके हिट होने का आस लगाए बैठे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास पर लगा है 1200 करोड़ का दांव

प्रभास पर मेकर्स ने तकरीबन 1200 करोड़ का दांव लगाया है। प्रभास की जेब अभी भी 4 बिग बजट फिल्में हैं। इनमें से ज्यादातर एक्शन पैक्ड मूवीज हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की सबसे बड़ी बिग बजट फिल्म Project K

प्रभास की अपकमिंग सबसे बड़े बजट की फिल्म प्रोजेक्ट के है, जिसे 600 करोड़ में तैयार की जा रही है। यह फिल्म नाग अश्विन की है।

Image credits: instagram
Hindi

250 करोड़ की सालार में प्रभास

केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार में प्रभास हाई ऑक्टेन फाइट सीन करते नजर आएंगे। इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

संदीप रेड्डी वांगा की 250 करोड़ की स्पिरिट

प्रभास डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 250 करोड़ की फिल्म स्पिरिट में नजर आएंगे। इसके अलावा वो मारुति द्वारा निर्देशित 100 करोड़ की राजा डीलक्स में भी दिखाई देंगे।

Image credits: instagram

'पुष्पा 2' में लगेगा रोमांच का तड़का, बॉलीवुड के इस स्टार की हुई एंट्री

राम चरण की बेटी को अंबानी ने दिया सोने का पालना, कीमत कर देगी हैरान

आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की चांदी, इस मामले में RRR से होगी टक्कर

आदिपुरुष विवाद के बीच कहां छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग