500 करोड़ में बनी फिल्म का भौकाल, रिलीज से पहले ही बटोर लिए 1085 करोड़!
South Cinema Oct 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'पुष्पा 2 : द रूल' ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1085 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
थिएट्रिकल राइट्स से की 'पुष्पा 2' ने सबसे ज्यादा कमाई
कोइकोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' ने सबसे ज्यादा कमाई इसके थिएट्रिकल राइट्स से की है। बताया जा रहा है कि इसके थिएट्रिकल राइट्स 600 करोड़ में बिके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अकेले तेलुगु स्टेट्स से 'पुष्पा 2' ने 400 करोड़ बटोरे
रिपोर्ट कहती है कि 'पुष्पा 2' के थिएट्रिकल राइट्स तेलुगु स्टेट्स (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में 375-400 CR में बिके। देश के बाकी हिस्से से इसने 100 CR और ओवरसीज से 125 C बटोरे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'पुष्पा 2' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स भी तगड़ी कीमत में बिके
रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स 425 CR में बिके। डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 275 CR में खरीदे। सैटेलाइट राइट्स 85 CR और म्यूजिक राइट्स 65 CR में बिके।
Image credits: Instagram
Hindi
117 फीसदी के मुनाफे में पहुंची 'पुष्पा 2 : द रूल'
ख़बरों की मानें तो 'पुष्पा 2' का निर्माण 500 करोड़ के बजट में हुआ है। अब अगर इसका प्री रिलीज बिजनेस वाकई 1085 करोड़ है तो यह फिल्म 117 फीसदी के प्रॉफिट में पहुंच गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द रूल'?
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' 6 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।