Hindi

BO पर 2000 करोड़ कमाएगी बॉबी देओल की यह फिल्म? 38 भाषाओं में होगी रिलीज

Hindi

'कंगुवा' को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा दावा

प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' को लेकर बड़ा दावा किया है। उनकी मानें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी कमाई कर सकती हैं सूर्या स्टारर 'कंगुवा'

एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर से पूछा गया कि क्या 'कंगुवा' 1000 CR कमाने वाली पहली तमिल फिल्म होगी तो उन्होंने कहा कि यह जितनी कमाई करेगी , वे सोशल मीडिया पर GST चालान पोस्ट कर देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर का पूरा बयान

Galatta से बातचीत में के.ई. ज्ञानवेल राजा ने कहा, "चाहे यह 500 CR कमाए, 700 CR कमाए या 1000 CR कमाए, मैं सोशल मीडिया पर GST चालान पोस्ट कर दूंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

'कंगुवा' के प्रोड्यूसर ने और क्या कहा?

कंगुवा के प्रोड्यूसर ने आगे कहा, "इसके बाद आप सभी प्रोड्यूसरर्स को उनके GST चालान शेयर करने को कहिए, आपको सटीक नम्बर्स का पता चल जाएगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

'कंगुवा' के प्रोड्यूसर ने किया इसकी कमाई का बड़ा दावा

जब एंकर ने पूछा कि क्या 'कंगुवा' 1000 करोड़ कमाएगी तो प्रोड्यूसर ने कहा, "मुझे 2000 करोड़ की उम्मीद है। आप इतने कम नम्बर्स का आकलन क्यों कर रहे हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

'कब रिलीज होगी सूर्या और बॉबी देओल स्टार 'कंगुवा'?

शिवा के निर्देशन में बनी 'कंगुवा' पर दो साल से काम चल रहा है। फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 14 नवम्बर 2024 को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी 'कंगुवा'

'कंगुवा' पहले 10 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन रजनीकांत स्टारर 'Vettaiyan'से क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी भाषाओं में रिलीज होगी 'कंगुवा'

पहले यह फिल्म तमिल के साथ तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम समेत 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली थी। नवम्बर 2023 में मेकर्स ने इसे दुनियाभर की 38 भाषाओं में रिलीज करने का ऐलान किया।

Image credits: Social Media

Leak Video में संबंध बनाती दिखी लड़की, लोग बोले- अरे यह तो वो हीरोइन है

साउथ एक्ट्रेस का MMS लीक, BIG BOSS में भी आईं थी नजर, मचा कोहराम

वह कोरियोग्राफर, रेप के आरोप के चलते सरकार ने छीना जिसका नेशनल अवॉर्ड!

दशहरे पर बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका, साउथ की ये 7 फ़िल्में हो रहीं रिलीज