अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' पहले दिन की कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ रही है। जानिए क्या है ताज़ा अपडेट...
'पुष्पा 2 : द रूल' पहले दिन कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ट्रेड के गलियारों में इसकी चर्चा हो रही है।
'पुष्पा 2' के पहले दिन की कमाई को लगाए जा रहे कयास अगर सही साबित होते हैं तो यह फिल्म देश की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित होगी।
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के हवाले से लिखा है कि 'पुष्पा 2' की पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 250-275 करोड़ रुपए तक हो सकती है।
अगर वाकई 'पुष्पा 2' 275 करोड़ रुपए से ओपनिंग करती है तो यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनर 'RRR' की ओपनिंग से ज्यादा होगा। 'RRR' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 257 करोड़ रुपए कमाए थे।
रिपोर्ट में दावा है कि अकेले तेलुगु स्टेट्स (आंध्रप्रदेश, तेलंगाना) से 'पुष्पा 2' पहले दिन 100 CR+ कमाएगी। देश के बाकी हिस्सों से भी इसका कलेक्शन 100 CR पहुंचने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि पहले दिन के बाद 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है, यह इसकी माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।
सुकुमार के निर्देशन में बनी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फाजिल की भी अहम् भूमिका है।