Hindi

500+ मूवीज में दिखी वो सेक्स सायरन, हर कोई उठाना चाहता था जिसका फायदा!

Hindi

सिल्क स्मिता की 64वीं बर्थ एनिवर्सरी

विजयलक्ष्मी वदलापति नाम से 2 दिसंबर 1960 को पैदा हुईं सिल्क स्मिता अब हमारे बीच नहीं हैं। अगर वे जिंदा होतीं तो अपना 64वां जन्मदिन मना रही होतीं।

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ की चारों भाषाओं की हीरोइन थीं सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता साउथ सिनेमा की चारों पॉपुलर भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 1980 में तमिल फिल्म 'Vandichakkaram' से डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

विजयलक्ष्मी से सिल्क कैसे बनी एक्ट्रेस

दरअसल, पहली फिल्म 'Vandichakkaram' में विजयलक्ष्मी ने सिल्क नाम की लड़की का रोल निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया और वे इसी नाम से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में फेमस हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

बोल्ड परफॉर्मेंस और आइटम नम्बर्स से बनाई पहचान

सिल्क ने साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बोल्ड सीन और आइटम नम्बर्स से बनाई। प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों में इसी तरह के रोल में कास्ट करते थे, ताकि फिल्म के परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

16 साल में 500+ फिल्मों में नज़र आई थीं सिल्क स्मिता

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सिल्क ने 16 साल के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। अकेले 1983 में वे 45 फिल्मों में नज़र आई थीं। हालांकि, उनके ज्यादातर रोल एक्स्ट्राज के थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हर कोई उठाना चाहता था सिल्क स्मिता का फायदा

80s और 90s में सिल्क ऐसी सेक्स सायरन बनीं कि हर कोई उनका फायदा उठाना चाहता था। कथिततौर पर लोग उनके शुभचिंतक होने का नाटक करते और उनका एडवांटेज उठाते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

14 की उम्र में हो चुकी थी सिल्क स्मिता की शादी

सिल्क के घरवालों ने उस वक्त उनकी मर्ज़ी के खिलाफ उनकी शादी एक फैक्ट्री वर्कर से करा दी थी, जब वे 14 साल की थीं। शादी में शराबी पति से उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1996 में हुआ सिल्क स्मिता का निधन

22 सितम्बर 1996 की सुबह-सुबह सिल्क स्मिता की मौत की खबर से पूरा देश हिल गया था। उस वक्त वे एक कन्नड़ फिल्म शूट कर रही थीं और चेन्नई में एक होटल में ठहरी हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मौत से पहले दोस्त से शेयर किया था कोई सीरियस इश्यू

बताया जाता है कि सुसाइड से एक दिन पहले ही सिल्क स्मिता ने अपनी सहेली अनुराधा से कोई सीरियस इश्यू डिस्कस किया था और बताया था कि वे इसकी वजह से टेंशन में थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बन चुकी फिल्म

सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बॉलीवुड में 'द डर्टी पिक्चर' नाम से फिल्म बन चुकी है, जिसमें विद्या बालन ने उनका रोल किया था। 2011 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: Social Media

एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 ने मचाया तांडव, तोड़ डाला पठान-KGF2 रिकॉर्ड

कौन थी ये हीरोइन जिसने की आत्महत्या, घर में संदिग्ध हालत में मिली बॉडी

Allu Arjun की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, पर 1 भी नहीं छू पाई 400Cr का आंकड़ा

Pushpa अल्लू अर्जुन क्यों नहीं करते बॉलीवुड फिल्म? वजह कर देगी हैरान