विजयलक्ष्मी वदलापति नाम से 2 दिसंबर 1960 को पैदा हुईं सिल्क स्मिता अब हमारे बीच नहीं हैं। अगर वे जिंदा होतीं तो अपना 64वां जन्मदिन मना रही होतीं।
सिल्क स्मिता साउथ सिनेमा की चारों पॉपुलर भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 1980 में तमिल फिल्म 'Vandichakkaram' से डेब्यू किया था।
दरअसल, पहली फिल्म 'Vandichakkaram' में विजयलक्ष्मी ने सिल्क नाम की लड़की का रोल निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया और वे इसी नाम से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में फेमस हो गईं।
सिल्क ने साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बोल्ड सीन और आइटम नम्बर्स से बनाई। प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों में इसी तरह के रोल में कास्ट करते थे, ताकि फिल्म के परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सिल्क ने 16 साल के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। अकेले 1983 में वे 45 फिल्मों में नज़र आई थीं। हालांकि, उनके ज्यादातर रोल एक्स्ट्राज के थे।
80s और 90s में सिल्क ऐसी सेक्स सायरन बनीं कि हर कोई उनका फायदा उठाना चाहता था। कथिततौर पर लोग उनके शुभचिंतक होने का नाटक करते और उनका एडवांटेज उठाते थे।
सिल्क के घरवालों ने उस वक्त उनकी मर्ज़ी के खिलाफ उनकी शादी एक फैक्ट्री वर्कर से करा दी थी, जब वे 14 साल की थीं। शादी में शराबी पति से उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी।
22 सितम्बर 1996 की सुबह-सुबह सिल्क स्मिता की मौत की खबर से पूरा देश हिल गया था। उस वक्त वे एक कन्नड़ फिल्म शूट कर रही थीं और चेन्नई में एक होटल में ठहरी हुई थीं।
बताया जाता है कि सुसाइड से एक दिन पहले ही सिल्क स्मिता ने अपनी सहेली अनुराधा से कोई सीरियस इश्यू डिस्कस किया था और बताया था कि वे इसकी वजह से टेंशन में थीं।
सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बॉलीवुड में 'द डर्टी पिक्चर' नाम से फिल्म बन चुकी है, जिसमें विद्या बालन ने उनका रोल किया था। 2011 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।