Hindi

Pushpa अल्लू अर्जुन क्यों नहीं करते बॉलीवुड फिल्म? वजह कर देगी हैरान

Hindi

'पुष्पा 2' के प्रमोशन में व्यस्त अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वे मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए और चौंकाने वाला खुलासा कर गए।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन ने बताया हिंदी फ़िल्में ना करने का कारण

अल्लू अर्जुन ने मुंबई में इवेंट में खुलासा किया कि एक बार उन्होंने यह तय कर लिया था कि वे कभी हिंदी फिल्मों में काम नहीं करेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन ने म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद संग बॉन्डिंग से की शुरुआत

इवेंट में DSP भी मौजूद थे। अल्लू ने उन संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा, "हम दोनों चेन्नई से हैं। मैं उन्हें कहता था कि मेरे लिए हिंदी फ़िल्में करना बेहद कठिन है।"

Image credits: Social Media
Hindi

DSP से पूछते थे अल्लू- आप क्यों नहीं करते हिंदी फ़िल्में?

अल्लू ने आगे कहा, "म्यूजिक डायरेक्टर के लिए हिंदी मूवीज करना आसान है। मैं उनसे (DSP) पूछता था कि वे हिंदी फ़िल्में क्यों नहीं करते?'  वे पूछते- आप हिंदी फ़िल्में क्यों नहीं करते?"

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन संग हिंदी फ़िल्में करना चाहते थे DSP

बकौल अल्लू, "DSP ने मुझसे कहा,'मैं आपके साथ हिंदी मूवी करूंगा।' मैंने कहा, 'मैंने कहा कि मैं कभी हिंदी मूवी नहीं करूंगा।' क्योंकि तब हिंदी फ़िल्में करना बेहद मुश्किल हुआ करता था।"

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन बोले- हिंदी फिल्म करना बहुत बड़ी बात है

अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, "हिंदी फिल्म करना बेहद बड़ी बात है। हो सकता है कि पूरी जिंदगी में हम एक या दो हिंदी फिल्म ही करें। हमारे लिए हिंदी फ़िल्में करना दूर की बात है।"

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन ने ठुकरा दी थी 'बजरंगी भाईजान'

अल्लू अर्जुन को कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान' ऑफर की थी, जो उन्होंने ठुकरा दी थी। बाद में इस फिल्म में सलमान खान को लिया गया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: Social Media

BO पर हिट की गारंटी है यह हीरोइन, 8 साल में लगा दी ब्लॉकबस्टर की झड़ी!

जब साउथ सिनेमा पर वह खुलासा कर फंस गई थी हीरोइन! फिर देनी पड़ी थी सफाई

रिलीज से पहले Pushpa 2 ने बनाया यह रिकॉर्ड, कमा डाले करोड़ों

मंगलस्नानम अनुष्ठान से शुरू हुई नागा चैतन्य-शोभिता की शादी की रस्में