अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वे मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए और चौंकाने वाला खुलासा कर गए।
अल्लू अर्जुन ने मुंबई में इवेंट में खुलासा किया कि एक बार उन्होंने यह तय कर लिया था कि वे कभी हिंदी फिल्मों में काम नहीं करेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
इवेंट में DSP भी मौजूद थे। अल्लू ने उन संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा, "हम दोनों चेन्नई से हैं। मैं उन्हें कहता था कि मेरे लिए हिंदी फ़िल्में करना बेहद कठिन है।"
अल्लू ने आगे कहा, "म्यूजिक डायरेक्टर के लिए हिंदी मूवीज करना आसान है। मैं उनसे (DSP) पूछता था कि वे हिंदी फ़िल्में क्यों नहीं करते?' वे पूछते- आप हिंदी फ़िल्में क्यों नहीं करते?"
बकौल अल्लू, "DSP ने मुझसे कहा,'मैं आपके साथ हिंदी मूवी करूंगा।' मैंने कहा, 'मैंने कहा कि मैं कभी हिंदी मूवी नहीं करूंगा।' क्योंकि तब हिंदी फ़िल्में करना बेहद मुश्किल हुआ करता था।"
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, "हिंदी फिल्म करना बेहद बड़ी बात है। हो सकता है कि पूरी जिंदगी में हम एक या दो हिंदी फिल्म ही करें। हमारे लिए हिंदी फ़िल्में करना दूर की बात है।"
अल्लू अर्जुन को कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान' ऑफर की थी, जो उन्होंने ठुकरा दी थी। बाद में इस फिल्म में सलमान खान को लिया गया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।