Hindi

जब साउथ सिनेमा पर वह खुलासा कर फंस गई थी हीरोइन! फिर देनी पड़ी थी सफाई

Hindi

34 साल की हुईं राशि खन्ना

30 नवम्बर 1990 को नई दिल्ली में पैदा हुईं राशि खन्ना 34 साल की हो गई हैं। वे बीते 11 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उन्हें खासतौर पर साउथ सिनेमा के लिए जाना जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिंदी फिल्म से की थी राशि खन्ना ने शुरुआत

राशि खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम 2013 में बॉलीवुड फिल्म 'मद्रास कैफे' से रखा था, जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक कैमियो किया और साउथ एक्ट्रेस बन गईं राशि खन्ना

राशि खन्ना ने पहली हिंदी फिल्म के बाद ही तेलुगु सिनेमा में कदम रखा था। 2014 में तेलुगु फिल्म 'मनम' में उन्होंने कैमियो किया और इसके बाद कभी पलटकर नहीं देखा।

Image credits: Social Media
Hindi

राशि खन्ना की चुनिंदा साउथ इंडियन फ़िल्में

राशि ने तेलुगु में Oohalu Gusagusalade, Hyper, Srinivasa Kalyanam और तमिल में Ayogya, Aranmanai 3 और Sardar जैसी फिल्मों में दिखी हैं। वे मलयालम फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राशि खन्ना ने हिंदी फिल्मों में की वापसी

राशि खन्ना ने 2024 में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' से बॉलीवुड में वापसी की है। वे हाल ही में रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' में भी अहम् रोल में नज़र आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राशि खन्ना का वह बयान, जिस पर बचा था बवाल

2022 में राशि का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि साउथ में ज्यादातर फिल्ममेकर एक्ट्रेस को ग्लैम डॉल समझते हैं और फिल्मों में उनके लिए मजबूत किरदार नहीं लिखते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राशि खन्ना को बयान पर देनी पड़ी थी सफाई

राशि के बयान पर साउथ में इतना बवाल मचा कि उन्हें सफाई देनी पड़ी। उन्होंने दावों को मनगढ़ंत बताया था और कहा था कि उन्होंने साउथ के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या था राशि खन्ना का वह पूरा बयान, जिस पर मचा था बवाल

राशि ने एक इंटरव्यू में कहा था, "तब मुझे मेरे बॉडी साइज़ के चलते गैस टेंकर कहा जाता था। मेरी काबिलियत का अंदाजा मेरी पिछली फिल्मों की सक्सेस से लगाया जाता था।"

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोड्यूसर स्ट्रॉन्ग रोल नहीं लिखते थे

राशि ने कहा था, "ज्यादातर फिल्ममेकर्स महिलाओं के लिए स्ट्रॉन्ग किरदार नहीं लिखते थे। मुझे ख़ुशी है कि आजकल इस बारे में बात हो रही है। मैं हमेशा परफॉर्मेंस बेस्ड रोल करने तैयार हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

राशि खन्ना की अपकमिंग फ़िल्में

राशि खन्ना की अपकमिंग फिल्मों में तेलुगु की 'Telusu Kada' हिंदी की 'TME' और तमिल की 'Aghathiyaa' शामिल हैं। तीनों फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

Image credits: Instagram

रिलीज से पहले Pushpa 2 ने बनाया यह रिकॉर्ड, कमा डाले करोड़ों

मंगलस्नानम अनुष्ठान से शुरू हुई नागा चैतन्य-शोभिता की शादी की रस्में

झटके में 450 करोड़! कौन है यह सुपरस्टार, जिसने साइन की वो सबसे बड़ी डील!

जिसे कभी कोई नहीं दे रहा था काम, वह कैसे बना देश का सबसे महंगा स्टार?