30 नवम्बर 1990 को नई दिल्ली में पैदा हुईं राशि खन्ना 34 साल की हो गई हैं। वे बीते 11 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उन्हें खासतौर पर साउथ सिनेमा के लिए जाना जाता है।
राशि खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम 2013 में बॉलीवुड फिल्म 'मद्रास कैफे' से रखा था, जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी।
राशि खन्ना ने पहली हिंदी फिल्म के बाद ही तेलुगु सिनेमा में कदम रखा था। 2014 में तेलुगु फिल्म 'मनम' में उन्होंने कैमियो किया और इसके बाद कभी पलटकर नहीं देखा।
राशि ने तेलुगु में Oohalu Gusagusalade, Hyper, Srinivasa Kalyanam और तमिल में Ayogya, Aranmanai 3 और Sardar जैसी फिल्मों में दिखी हैं। वे मलयालम फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।
राशि खन्ना ने 2024 में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' से बॉलीवुड में वापसी की है। वे हाल ही में रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' में भी अहम् रोल में नज़र आई हैं।
2022 में राशि का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि साउथ में ज्यादातर फिल्ममेकर एक्ट्रेस को ग्लैम डॉल समझते हैं और फिल्मों में उनके लिए मजबूत किरदार नहीं लिखते हैं।
राशि के बयान पर साउथ में इतना बवाल मचा कि उन्हें सफाई देनी पड़ी। उन्होंने दावों को मनगढ़ंत बताया था और कहा था कि उन्होंने साउथ के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा।
राशि ने एक इंटरव्यू में कहा था, "तब मुझे मेरे बॉडी साइज़ के चलते गैस टेंकर कहा जाता था। मेरी काबिलियत का अंदाजा मेरी पिछली फिल्मों की सक्सेस से लगाया जाता था।"
राशि ने कहा था, "ज्यादातर फिल्ममेकर्स महिलाओं के लिए स्ट्रॉन्ग किरदार नहीं लिखते थे। मुझे ख़ुशी है कि आजकल इस बारे में बात हो रही है। मैं हमेशा परफॉर्मेंस बेस्ड रोल करने तैयार हूं।"
राशि खन्ना की अपकमिंग फिल्मों में तेलुगु की 'Telusu Kada' हिंदी की 'TME' और तमिल की 'Aghathiyaa' शामिल हैं। तीनों फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।