Hindi

जिसे कभी कोई नहीं दे रहा था काम, वह कैसे बना देश का सबसे महंगा स्टार?

Hindi

जब पुष्पा अल्लू अर्जुन थे बेरोजगार!

अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया है कि उनकी डेब्यू फिल्म 'गंगोत्री' के बाद उन्हें एक भी फिल्म नहीं मिल रही थी। ऐसे वक्त में एक डायरेक्टर ने उन पर भरोसा जताया और वे स्टार बन गए।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है वो डायरेक्टर, जिसने संवार दिया अल्लू अर्जुन का करियर

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' के लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के साथ अपने लॉन्ग टर्म कोलैबोरेशन को याद किया, जिन्होंने उनका करियर बनाने का काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

डेब्यू फिल्म को याद कर इमोशनल हए अल्लू अर्जुन

बकौल अल्लू अर्जुन, "राघवेंद्र राव गुरु की 'गंगोत्री' से मैंने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया। उन्होंने (राघवेंद्र) सुपरहिट दी, लेकिन एक्टर के तोर पर मैं नहीं दे पाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

कोई नहीं दे रहा था अल्लू अर्जुन को काम

अल्लू ने आगे कहा, "उस फिल्म की रिलीज के बाद कोई मुझे काम नहीं दे रहा था। फिर एक डेब्यू फिल्ममेकर (सुकुमार) ने मुझे 'आर्या' ऑफर की। फिर मैंने पीछे पलटकर नहीं देखा।"

Image credits: Social Media
Hindi

2004 में रिलीज हुई थी 'आर्या'

'आर्या' 2004 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद वे अल्लू के साथ 2009 में 'आर्या 2' लाए। दोनों की तीसरी फिल्म 'पुष्पा : द राइज' 2021 में आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5 दिसंबर को रिलीज हो रही 'पुष्पा 2'

सुकुमार और अल्लू अर्जुन के कोलैबोरेशन की चौथी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

'पुष्पा 2' ने अल्लू अर्जुन को बनाया देश का सबसे महंगा स्टार

रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2 : द रूल' ने अल्लू अर्जुन को देश का सबसे महंगा स्टार बना दिया है। कथिततौर पर इस फिल्म के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए मिले हैं।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप भी सब पर भारी पड़ती है यह एक्ट्रेस! बस करती है ये 5 काम

कॉमेडी-एक्शन-थ्रिलर, साउथ की इन 7 फिल्मों से दिसंबर में मचेगा तहलका

इन STARS से Nayanthara ले चुकी हैं पंगा, 1 की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए

AR रहमान के टेलेंटेड बच्चे, इस फील्ड में है माहिर, दामाद तो सुपर-डुपर