अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया है कि उनकी डेब्यू फिल्म 'गंगोत्री' के बाद उन्हें एक भी फिल्म नहीं मिल रही थी। ऐसे वक्त में एक डायरेक्टर ने उन पर भरोसा जताया और वे स्टार बन गए।
अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' के लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के साथ अपने लॉन्ग टर्म कोलैबोरेशन को याद किया, जिन्होंने उनका करियर बनाने का काम किया।
बकौल अल्लू अर्जुन, "राघवेंद्र राव गुरु की 'गंगोत्री' से मैंने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया। उन्होंने (राघवेंद्र) सुपरहिट दी, लेकिन एक्टर के तोर पर मैं नहीं दे पाया।"
अल्लू ने आगे कहा, "उस फिल्म की रिलीज के बाद कोई मुझे काम नहीं दे रहा था। फिर एक डेब्यू फिल्ममेकर (सुकुमार) ने मुझे 'आर्या' ऑफर की। फिर मैंने पीछे पलटकर नहीं देखा।"
'आर्या' 2004 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद वे अल्लू के साथ 2009 में 'आर्या 2' लाए। दोनों की तीसरी फिल्म 'पुष्पा : द राइज' 2021 में आई थी।
सुकुमार और अल्लू अर्जुन के कोलैबोरेशन की चौथी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की भी अहम् भूमिका है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2 : द रूल' ने अल्लू अर्जुन को देश का सबसे महंगा स्टार बना दिया है। कथिततौर पर इस फिल्म के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए मिले हैं।