Hindi

AR रहमान के टेलेंटेड बच्चे, इस फील्ड में है माहिर, दामाद तो सुपर-डुपर

Hindi

एआर रहमान को तलाक देंगी सायरा बानो

दुनिया के बेहतरीन म्यूजिशियन ऑस्कर विनर एआर रहमान को पत्नी सायराबानो ने डिवोर्स देने का फैसला किया है। दोनों की 2 बेटियां और 1 बेटा है। जो अपनी-अपनी फील्ड में महारत रखते हैं।

Image credits: @khatija.rahman
Hindi

खतीजा रहमान हैं म्यूजिक कंपोजर

रहमान और सायराबानो की सबसे बड़ी बेटी खतीजा रहमान पेशे से म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने तमिल फिल्म 'मिनमिनी' से अपनी संगीत यात्रा की शुरुआत की थी।

Image credits: @khatija.rahman
Hindi

रहमान के दामाद भी म्यूजिक वर्ल्ड की बड़ी हस्ती

खतीजा रहमान की शादी रियासदीन शेख मोहम्मद से हुई है। वे विज्किड ऑडियो इंजीनियर होने के साथ सफल बिजनेस मैन हैं। 

Image credits: @khatija.rahman
Hindi

रहमान ने ही कराई थी बेटी से मुलाकात

 2017 में की फिल्म मर्सल में रियासदीन शेख मोहम्मद रहमान भी क्रू मेंबर में शामिल थे। एआर रहमान उन्हें करीब से जानते हैं। वे रहमान के साथ कई प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं 

Image credits: @khatija.rahman
Hindi

रहीमा रहमान भी हैं सिंगर

एआर रहमान-सायरा बानो की दूसरी बेटी रहीमा रहमान सिंगिंग के अलावा कैटरिंग का भी शौक रखती हैं। अहिम्सा म्यूजिक वीडियो उनका पॉप्युलर सॉन्ग है।

Image credits: @raheemarahman
Hindi

सिंगिंग शौक, कैटरिंग का करेंगी बिजनेस

रहीमा रहमान ने दुबई के इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्यूलिनरी आर्ट्स (आईसीसीए) से कैटरिंग कोर्स किया है। वे होटल बिजनेस में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं।

Image credits: @raheemarahman
Hindi

पिता की तरह पूरे सुर में गाते हैं एआर अमीन

ए आर रहमान के बेटे एआर अमीन दोनों की जन्म तारीख 6 जनवरी है। वे पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सिंगिंग में अपना करियर बना रहे हैं।

Image credits: @arrameen
Hindi

बॉलीवुड फिल्मों के पसंदीदा सिंगर

एआर अमीन ने तेलुगू फिल्म 'ओ कधल कनमणि' से अपनी शुरुआत की थी। वे कई म्यूजिक वीडियो और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दे रहे हैं।

Image credits: @arrameen

No Makeup में ऐसी दिखती हैं South की 9 हसीनाएं, पहचानना होगा मुश्किल

आधा गंजा-डरावना चेहरा, कैसा है पुष्पा 2 के इस भयानक आदमी का असली चेहरा

महल से कम नहीं Nayanthara का 100 करोड़ का बंगला, देखें INSIDE PHOTOS

100Cr का BOX शेप का बंगला, 10 PICS में देखें अल्लू अर्जुन का ड्रीम होम