Hindi

आधा गंजा-डरावना चेहरा, कैसा है पुष्पा 2 के इस भयानक आदमी का असली चेहरा

Hindi

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

500 करोड़ है पुष्पा 2 का बजट

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में अब तक के न देखे गए हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पुष्पा 2 के ट्रेलर में दिखा भयानक आदमी

पुष्पा 2 का ट्रेलर काफी धमाकेदार रहा और फैन्स ने इसे खूब पसंद भी किया। वहीं, ट्रेलर में कुछ सेकंड के लिए दिखे एक भयानक चेहरे वाले आदमी की हर तरफ चर्चा हो रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

कौन है ये पुष्पा 2 का भयानक आदमी

पुष्पा 2 के ट्रेलर में इस भयानक आदमी को देख हर कोई डरा है। आधा गंजा, गले में चप्पलों की माला और डरावना दिखने वाला ये शख्स कौन है और असल में कैसा दिखता है, आइए जानते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पुष्पा 2 का डरावना आदमी कौन?

आपको बता दें कि पुष्पा 2 के ट्रेलर में दिखने वाला डरावना आदमी कन्नड़ एक्टर तालक पोनप्पा है। तारक ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।

Image credits: instagram
Hindi

जूनियर एनटीआर की देवरा में तारक पोनप्पा

हालिया रिलीज जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में भी तारक पोनप्पा नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान के बेटे का किरदार निभाया था। 

Image credits: instagram
Hindi

KGF 1-2 में भी तारक पोनप्पा

तारक पोनप्पा, यश की फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने अजरामारा, कन्नड़ देशडोल, युवरत्ना, कोटिगोब्बा 3, गिल्की सहित कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

पुष्पा 2 की स्टारकास्ट

पुष्पा 2 की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल, श्रीतेज, श्रीलीला, अनसूया भारद्वार, जगदीश प्रताप भंडारी भी हैं।

Image credits: instagram

महल से कम नहीं Nayanthara का 100 करोड़ का बंगला, देखें INSIDE PHOTOS

100Cr का BOX शेप का बंगला, 10 PICS में देखें अल्लू अर्जुन का ड्रीम होम

सब कुछ दिखाया, पर Pushpa 2 के ट्रेलर में असली चीज छुपा गए अल्लू अर्जुन

50 सेकंड में 5 करोड़ कमाती है ये हीरोइन, खरीद रखा है प्राइवेट जेट