50 सेकंड में 5 करोड़ कमाती है ये हीरोइन, खरीद रखा है प्राइवेट जेट
South Cinema Nov 18 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
40 साल की हुईं साउथ हसीना
शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा 40 साल की हो गईं हैं। नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा के पास 200 करोड़ की संपत्ति
नयनतारा पिछले 21 सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। फिल्म जवान से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनके पास 200 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा का 50 करोड़ का प्राइवेट जेट
नयनतारा करोड़ों में खेलती हैं। अच्छी खासी संपत्ति की मालकिन नयनतारा के पास अपना एक प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत 50 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा का 100 करोड़ का बंगला
रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा के पास 100 करोड़ का बंगला है। इस बंगले के साथ उनके पास 4 लग्जरी प्रॉपर्टीज और भी हैं। उनके पास तमिलनाडु से मुंबई तक प्रॉपर्टीज है।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा की प्रोडक्शन कंपनी
नयनतारा की अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसकी वो को-ओनर हैं। वो पति विग्नेश शिवन के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स बैनर फिल्में बनाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
50 सेकंड में 5Cr कमाती हैं नयनतारा
आपको जानकर हैरानी होगी की नयनतारा की 50 सेकंड की फीस 5 करोड़ है। कहा जाता है कि एक 50 सेकंड के एड के लिए उन्होंने 5 करोड़ चार्ज किए थे।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है नयनतारा की फीस
बात नयनतारा की फीस की करें तो एक फिल्म में काम करने 10 करोड़ चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा वे एंड्रोसमेंट्स से भी अच्छी कमाई करती हैं। 1 एंड्रोसमेंट का वे 4-7 करोड़ लेती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नयनतारा की लग्जरी गाड़ियां
नयनतारा के पास लग्जरी कारों का खजाना है। उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज,मर्सिडीज जीएलएस 350 डी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सहित कई कारें हैं। इन कारों की कीमत करोड़ों में है।