बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' शानदार कमाई कर रही हैं। दोनों ने वर्ल्डवाइड क्रमशः 336 करोड़+ और 343 करोड़+ कमा लिए हैं।
लोग 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश की बात कर रहे हैं। दोनों की कमाई पर सबकी नज़र है। लेकिन इस बड़े टकराव के बीच एक फिल्म चुपके से चल निकली, जिसकी चर्चा कम ही हो रही है।
यह फिल्म 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' से एक दिन पहले यानी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और अब तक वर्ल्डवाइड 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, वह तमिल भाषा में बनी 'अमरन' है, जिसमें शिव कार्तिकेयन और साई पल्लवी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी हैं।
'अमरन' की कहानी शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी गई किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस : ट्रू स्टोरीज ऑफ़ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज' पर बेस्ड है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
31 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 21.4 करोड़ रुपए कमाए थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 168.6 करोड़ रुपए हो चुका है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो 'अमरन' का प्रोडक्शन बजट 120 करोड़ रुपए के आसपास है और यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होने जा रही है।