Hindi

देश का सबसे बड़ा स्टार है यह मासूम बच्चा, दनादन दे रहा 300 करोड़ी फिल्म

Hindi

सबसे बड़ा पैन इंडिया स्टार

ऊपर तस्वीर में आप जिस बच्चे को देख रहे हैं, वह कोई आम बच्चा नहीं है। यह तस्वीर आज के दौर के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार के बचपन की है।

Image credits: Social Media
Hindi

22 साल से फिल्मों में काम कर रहा यह स्टारर

इस स्टार ने 2002 में फिल्मों में कदम रखा था। 22 साल से फिल्मों में एक्टिव यह स्टार अब तक 24 फिल्मों (1 स्पेशल अपीयरेंस मिलाकर) में काम कर चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

24 में से 8 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर

इस स्टार की 24 में से 8 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर और फ्लॉप साबित हुई हैं, जबकि 10 हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और बाकी फ़िल्में एवरेज साबित हुई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

9 साल से इस स्टार की हर फिल्म 200 करोड़ पार

अगर बीते 9 साल का एनालिसिस करें तो हम पाते हैं कि इस स्टार की 7 फ़िल्में पैन इंडिया रिलीज हुई हैं और सभी ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ही कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म भी इस स्टार ने दी

अगर बॉक्स ऑफिस का रिपोर्ट कार्ड देखें तो इस स्टार ने एक ऐसी फिल्म भी दी है, जिसने देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म दी है। और इस फ्रेंचाइजी ने इसे सबसे बड़ा पैन इंडिया स्टार बनाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर है कौन ये सबसे बड़ा पैन इंडिया स्टारर

हम जिस स्टार के बारे में बता रहे हैं, वे प्रभास हैं। उनकी डेब्यू तेलुगु फिल्म 'ईश्वर'(2002)  एवरेज रही थी। उन्होंने देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म ‘बाहुबली 2’ में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फ्रेंचाइजी ने प्रभास को बनाया पैन इंडिया स्टार

प्रभास को पैन इंडिया स्टार 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी ने बनाया है। 2015 में आए जिसके पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 650 CR और 2017 में आए जिसके दूसरे पार्ट ने दुनियाभर में 1810 CR कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9 साल में 'बाहुबली' के अलावा प्रभास की ये 5 फ़िल्में भी आईं

9 साल में प्रभास 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के अलावा साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष, सलार पार्ट 1, कल्कि 2898 AD में दिखे, जिनकी कमाई क्रमशः 405 CR, 214 CR, 350 CR,720 CR, 1042 CR रही।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की अपकमिंग फ़िल्में

प्रभास की आने वाली फिल्मों में कन्नपा, द राजा साब, सलार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्वं', फौजी और 'कल्कि 2898 AD पार्ट 2 शामिल हैं।

Image credits: Social Media

कौन थे Delhi Ganesh? साउथ में पैदा हुए स्टार का क्या था दिल्ली कनेक्शन

किसकी वजह से 43 की उम्र में कुंवारी है ये हसीना, भारी पड़ा 1 बात मानना

कौन है यह पैन इंडिया स्टार, जिसने शाहरुख़ खान संग काम करने से किया मना?

एक मूवी की 275Cr FEES फिर भी फिल्में छोड़ रहा ये सुपरस्टार, पर क्यों?