रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म ठुकरा दी है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ इस फिल्म में उन्हें शाहरुख़ खान के साथ लेना चाहते थे।
ख़बरों के मुताबिक़, प्रभास को आइडिया एक्साइटिंग लगा था। लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। क्योंकि वे मल्टी-स्टारर की बजाय सोलो हीरो वाली फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आई है। लेकिन प्रभास के फैसले के बारे में सुनकर उनके फैन्स हैरानी जता रहे हैं।
प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें डायरेक्टर मारुति की 'राजा साब', हनु राघवपुड़ी की 'फौजी', संदीप रेड्डी वांगा की 'स्प्रिट' और नाग अश्विन की 'कल्कि 2' शामिल हैं।
सिद्धार्थ आनंद की आने वाली फिल्मों में 'किंग', 'द ज्वेल थीफ : द रेड सन चैप्टर' और एक अनाम फिल्म है। तीनों फ़िल्में वे डायरेक्ट नहीं कर रहे, बल्कि बतौर निर्माता वे ये इनसे जुड़े हैं।
शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्मों में 'किंग' शामिल है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना भी नज़र आएगी। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्माता है और सुजॉय घोष इसके डायरेक्टर हैं।