'रामायण' की सीता क्यों नहीं रखतीं PR एजेंसी? खुद बताई चौंकाने वाली वजह
South Cinema Oct 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
खुद को लो प्रोफाइल रखती हैं फिल्म 'रामायण' सीता
डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में सीता का रोल साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी निभा रही हैं। साई की मानें तो वे खुद को लो प्रोफाइल रखना पसंद करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लाइमलाइट का प्रेशर नहीं लेतीं साई पल्लवी
साई ने बिहाइंडवुड्स से बातचीत में कहा कि वे सतत लाइमलाइट में रहने का प्रेशर नहीं लेतीं। बकौल साई, “मैं मेडिकल डिग्री को धन्यवाद देती हूं, जिसने ज़मीन से जुड़े रहने में मेरी मदद की।”
Image credits: Social Media
Hindi
'प्रेमम' के बाद साई पल्लवी ने पढ़ाई पूरी की
बकौल साई, "प्रेमम (मलयालम डेब्यू फिल्म) के बाद मुझे तुरंत ही नया प्रोजेक्ट साइन करने को कहा गया, लेकिन मैं कॉलेज पूरा करना चाहती थी, ताकि किसी तरह का दबाव ना रहे।"
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी ने ठुकराया पीआर एजेंसी का ऑफर
साई कहती हैं, "बॉलीवुड में मेरी एक परिचित महिला ने मुझसे कहा कि मुझे पीआर एजेंसी हायर करनी चाहिए। लेकिन मुझे इसकी जरूरत समझ नहीं आई।"
Image credits: Social Media
Hindi
साई ने परिचित महिला से किया था यह सवाल
साई ने आगे कहा, "मैं फिल्में करती हूं तो इंटरव्यू देती हूं। फिर मैंने उनसे पूछा कि मुझे पीआर एजेंसी की जरूरत क्यों है? उनके पास भी स्पष्ट जवाब ना था।"
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी क्यों हायर नहीं करना चाहतीं पीआर एजेंसी
बकौल साई, "मुझे कहा गया कि जब मैं फ़िल्में नहीं करती तब भी मेरे बारे में बातें जरूरी हैं। मैं कहा क्यों? अगर सब मेरे बारे में इतनी बात करेंगे तो यह उबाऊ नहीं हो जाएगा?"
Image credits: Social Media
Hindi
'रामायण' में सीता की भूमिका में दिखेंगी साई पल्लवी
साई पल्लवी की अगली फिल्म 'रामायण' का निर्माण लगभग 835 करोड़ में हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर, यश, सनी देओल और अरुण गोविल जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।