Hindi

कौन है इंडस्ट्री को वो पैन इंडिया STAR जिस पर लगा 2100 करोड़ दांव?

Hindi

45 साल के हुए साउथ सुपरस्टार प्रभास

साउथ सुपरस्टार प्रभास 45 साल के हो गए हैं। चेन्नई में जन्में प्रभास पेशे से इंजीनियर है और इत्तेफाक के एक्टिंग फील्ड में आ गए।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास पर लगा है 2100 करोड़ का दांव

इंडियन सिनेमा में फिलहाल प्रभास एक ऐसे पैन इंडिया स्टार हैं, जिनपर 2100 करोड़ का दांव लगा हुआ है। वे आने वाले वक्त में 5 फिल्मों में नजर आएंगे, जानते हैं कौन सी...

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की फिल्म सलार 2

2023 में आई प्रभास की फिल्म सलार ने बॉक्स ऑफिस हिलाया। अब इसका सीक्वल आ रहा है। प्रशांत नील की इस फिल्म का बजट 360 करोड़ है। मूवी 2025 में आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की फिल्म स्पिरिट

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी प्रभास लीड रोल में है। इस फिल्म का बजट 320 करोड़ है। ये मूवी 2025-26 में रिलीज हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की फिल्म द राजा साब

प्रभास की फिल्म द राजा साब इन दिनों लाइमलाइट में बनी हैं। हाल ही में मूवी से जुड़ा एक नया पोस्टर सामने आया था। 400 करोड़ के बजट वाली डायरेक्टर मारुती की फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की Kalki 2898 AD Sequel

प्रभास की सबसे कमाऊ फिल्म कल्कि 2898 एडी का सीक्वल आ रहा है। इसका बजट 700 करोड़ है। नाग अश्विन की फिल्म 2026 तक रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

हनु राघवपुड़ी की फिल्म में प्रभास

प्रभास डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका बजट 320 करोड़ है। ये फिल्म भी 2026 तक ही रिलीज हो पाएगी। मूवी का नाम अभी रिवील नहीं हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास ने कल्कि 2898 एडी से मचाया धमाल

2024 में आई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credits: instagram

500 करोड़ में बनी फिल्म का भौकाल, रिलीज से पहले ही बटोर लिए 1085 करोड़!

शुरू हुईं Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की प्री-वेडिंग रस्में, PICS

BO पर 2000 करोड़ कमाएगी बॉबी देओल की यह फिल्म? 38 भाषाओं में होगी रिलीज

Leak Video में संबंध बनाती दिखी लड़की, लोग बोले- अरे यह तो वो हीरोइन है