Hindi

प्रभास की 8 सबसे महंगी कारें, एक को छोड़ सबकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा

उप्प्लापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू यानी तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के 45वें  जन्मदिन पर जाने उनकी सबसे महंगी कारों के बारे में, जिनमें से एक को छोड़ बाकी सब 1 करोड़ से महंगी हैं…

Hindi

प्रभास के पास लगभग 60 लाख की कीमत वाली ऑडी A6 है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास 1 करोड़ की कीमत वाली रेंज रोवर स्पोर्ट्स के मालिक भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास के गैरेज में 1 CR की कीमत वाली जैगुआर XJ पोर्टफोलियो मौजूद है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास लगभग 1 करोड़ की कीमत वाली BMW X5 के मालिक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2 करोड़ की कीमत वाली BMW7 सीरीज की सवारी करते भी प्रभास नज़र आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास के पास मर्सिडीज बेंज S क्लास है, जिसकी कीमत करीब 2 CR है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास के पास करीब 6,5 CR की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर S रोडस्टर भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास तकरीबन 8 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम के मालिक भी हैं।

नोट : यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाया गया है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Image credits: Social Media

कौन है इंडस्ट्री को वो पैन इंडिया STAR जिस पर लगा 2100 करोड़ दांव?

500 करोड़ में बनी फिल्म का भौकाल, रिलीज से पहले ही बटोर लिए 1085 करोड़!

शुरू हुईं Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की प्री-वेडिंग रस्में, PICS

BO पर 2000 करोड़ कमाएगी बॉबी देओल की यह फिल्म? 38 भाषाओं में होगी रिलीज