Hindi

कौन थे Delhi Ganesh? साउथ में पैदा हुए स्टार का क्या था दिल्ली कनेक्शन

Hindi

साउथ इंडियन एक्टर Delhi Ganesh का निधन

तमिल एक्टर दिल्ली गणेश नहीं रहे। उनके निधन की जानकारी उनकी फैमिली ने दी। 9 नवम्बर को रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

Delhi Ganesh का निधन कैसे हुआ?

रिपोर्ट्स की मानें तो 80 साल के दिल्ली गणेश उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उन्हें कुछ मेडिकल इश्यूज भी थे। हालांकि, परिवार की ओर से इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन थे Delhi Ganesh?

गणेश साउथ इंडियन एक्टर थे, जिन्हें खासतौर पर तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता था। हालांकि, उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी पहचान बनाई। वे तेलुगु और हिंदी की भी कुछ फिल्मों में दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

असली नाम गणेश, फिर Delhi Ganesh कैसे बने?

1 अगस्त 1944 को तमिलनाडु के तिरूनेवेली में जन्मे गणेश को Delhi Ganesh नाम डायरेक्टर के.बालाचंदर ने दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दिल्ली से क्या था Delhi Ganesh का कनेक्शन

बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले Delhi Ganesh दिल्ली में 'दक्षिण भारत नाटक सभा' नाम के थिएटर ग्रुप के सदस्य हुआ करते थे और प्ले किया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

10 साल तक भारतीय वायुसेना में किया था गणेश ने काम

दिल्ली गणेश 1964 से 1974 के बीच 10 साल तक भारतीय वायुसेना में सेवाएं दीं। हालांकि, एक्टिंग में अपना इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

400 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आए Delhi Ganesh

Delhi Ganesh ने 400 से ज्यादा फ़िल्में की थीं। इनमें हिंदी की तीन 'दस', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media

किसकी वजह से 43 की उम्र में कुंवारी है ये हसीना, भारी पड़ा 1 बात मानना

कौन है यह पैन इंडिया स्टार, जिसने शाहरुख़ खान संग काम करने से किया मना?

एक मूवी की 275Cr FEES फिर भी फिल्में छोड़ रहा ये सुपरस्टार, पर क्यों?

कौन है साउथ की वो एक्ट्रेस जो वसूलती है मोटी रकम, नाम जानकर होगे हैरान