तमिल एक्टर दिल्ली गणेश नहीं रहे। उनके निधन की जानकारी उनकी फैमिली ने दी। 9 नवम्बर को रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
रिपोर्ट्स की मानें तो 80 साल के दिल्ली गणेश उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उन्हें कुछ मेडिकल इश्यूज भी थे। हालांकि, परिवार की ओर से इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया।
गणेश साउथ इंडियन एक्टर थे, जिन्हें खासतौर पर तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता था। हालांकि, उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी पहचान बनाई। वे तेलुगु और हिंदी की भी कुछ फिल्मों में दिखे थे।
1 अगस्त 1944 को तमिलनाडु के तिरूनेवेली में जन्मे गणेश को Delhi Ganesh नाम डायरेक्टर के.बालाचंदर ने दिया था।
बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले Delhi Ganesh दिल्ली में 'दक्षिण भारत नाटक सभा' नाम के थिएटर ग्रुप के सदस्य हुआ करते थे और प्ले किया करते थे।
दिल्ली गणेश 1964 से 1974 के बीच 10 साल तक भारतीय वायुसेना में सेवाएं दीं। हालांकि, एक्टिंग में अपना इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ दी थी।
Delhi Ganesh ने 400 से ज्यादा फ़िल्में की थीं। इनमें हिंदी की तीन 'दस', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी शामिल हैं।