Hindi

कौन है यह डांसिंग क्वीन, जो 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर से हिलाएगी फ्लोर?

Hindi

'पुष्पा 2 : द रूल' में डांसिंग क्वीन की एंट्री

डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' में ऑफिशियल एंट्री ले ली है। वे फिल्म में आइटम नंबर करती नज़र आएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्म की टीम ने की श्रीलीला की एंट्री की पुष्टि

'पुष्पा' के आधिकारिक X हैंडल पर फिल्म में श्रीलीला की एंट्री की पुष्टि कर दी है। उनके मुताबिक़, वे 'पुष्पा 2' के Kissik सॉन्ग में दिखाई देंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

'पुष्पा 2' के लिए कितनी फीस ले रहीं श्रीलीला?

इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ समय पहले भी ऐसी खबर आई थी कि श्रीलीला ने 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर करने के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं 'पुष्पा 2' में एंटर होने वाली श्रीलीला

23 साल की श्रीलीला भारतीय मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म मिशिगन, यूएस के डेट्रॉइट में हुआ था। वे 2017 से फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं श्रीलीला

श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म 'Kiss' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। हालांकि, इससे पहले 2017 में रिलीज हुई 'चित्रांगदा' में उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा जा चुका था।

Image credits: Instagram
Hindi

5 साल में 12 फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीलीला

श्रीलीला बीते 5 साल में 12 फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। इनमें कन्नड़ की 'ब्रीद', 'जेम्स', तेलुगु की 'Pelli SandaD', 'धमाका', 'स्कंदा', 'भगवंत केसरी' और 'गुंटूर कारम' शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीलीला की अपकमिंग फ़िल्में

श्रीलीला की आने वाली फिल्मों में 'पुष्पा 2' के अलावा 'Mass Jathara', 'रॉबिनहुड' और 'उस्ताद भगत सिंह' शामिल हैं, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

Image credits: Instagram

देश का सबसे बड़ा स्टार है यह मासूम बच्चा, दनादन दे रहा 300 करोड़ी फिल्म

कौन थे Delhi Ganesh? साउथ में पैदा हुए स्टार का क्या था दिल्ली कनेक्शन

किसकी वजह से 43 की उम्र में कुंवारी है ये हसीना, भारी पड़ा 1 बात मानना

कौन है यह पैन इंडिया स्टार, जिसने शाहरुख़ खान संग काम करने से किया मना?