बिना मेकअप भी सब पर भारी पड़ती है यह एक्ट्रेस! बस करती है ये 5 काम
South Cinema Nov 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पिंपल्स होने के बावजूद साईं ने अपनाई नो-मेकअप पॉलिसी
साईं ने जब फिल्मों में कदम रखा था, तब उनके खूब पिंपल्स थे, लेकिन तब भी उन्होंने बिना मेकअप के ही कई फिल्मों में काम किया था। उनकी यह सादगी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
साईं पल्लवी सुंदर दिखने के लिए करती हैं यह काम
साईं पल्लवी बिना मेकअप के सुंदर दिखने के लिए हेल्दी खाना खाती हैं। इसके साथ ही वो सवस्थय रहने के लिए रोज एक्सरसाइज करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
साईं ऐसे करती हैं डीटॉक्स
वहीं साईं चमकती हुई स्किन पाने के लिए खूब पीनी पीती हैं और खूब फल खाती हैं, जिससे उनकी बॉडी डीटॉक्स हो सके।
Image credits: Social Media
Hindi
साईं नहीं करती हैं कैमिकल बेस्ड प्रोजक्ट्स का इस्तेमाल
साईं अपनी स्किन पर नेचुरल प्रोडक्ट्स ही लगाती हैं। वहीं वो कैमिकल बेस्ड साबुन, क्रीम आदि बिल्कुल भी नहीं लगाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस चीज को खूब इस्तेमाल करती हैं साईं
इसके साथ ही साईं अपनी स्किन के साथ-साथ बालों में एलोवेरा का खूब इस्तेमाल करती हैं। इससे उनके चेहरे में खूब चमक रहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रणवीर कपूर के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी साईं पल्लवी
आपको बता दें साईं पल्लवी जल्द ही रणवीर कपूर के साथ फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगी। इसमें वो सीता की भूमिका निभाएंगी।