Hindi

बिना मेकअप भी सब पर भारी पड़ती है यह एक्ट्रेस! बस करती है ये 5 काम

Hindi

पिंपल्स होने के बावजूद साईं ने अपनाई नो-मेकअप पॉलिसी

साईं ने जब फिल्मों में कदम रखा था, तब उनके खूब पिंपल्स थे, लेकिन तब भी उन्होंने बिना मेकअप के ही कई फिल्मों में काम किया था। उनकी यह सादगी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

साईं पल्लवी सुंदर दिखने के लिए करती हैं यह काम

साईं पल्लवी बिना मेकअप के सुंदर दिखने के लिए हेल्दी खाना खाती हैं। इसके साथ ही वो सवस्थय रहने के लिए रोज एक्सरसाइज करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

साईं ऐसे करती हैं डीटॉक्स

वहीं साईं चमकती हुई स्किन पाने के लिए खूब पीनी पीती हैं और खूब फल खाती हैं, जिससे उनकी बॉडी डीटॉक्स हो सके।

Image credits: Social Media
Hindi

साईं नहीं करती हैं कैमिकल बेस्ड प्रोजक्ट्स का इस्तेमाल

साईं अपनी स्किन पर नेचुरल प्रोडक्ट्स ही लगाती हैं। वहीं वो कैमिकल बेस्ड साबुन, क्रीम आदि बिल्कुल भी नहीं लगाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस चीज को खूब इस्तेमाल करती हैं साईं

इसके साथ ही साईं अपनी स्किन के साथ-साथ बालों में एलोवेरा का खूब इस्तेमाल करती हैं। इससे उनके चेहरे में खूब चमक रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर कपूर के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी साईं पल्लवी

आपको बता दें साईं पल्लवी जल्द ही रणवीर कपूर के साथ फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगी। इसमें वो सीता की भूमिका निभाएंगी।

Image credits: Social Media

कॉमेडी-एक्शन-थ्रिलर, साउथ की इन 7 फिल्मों से दिसंबर में मचेगा तहलका

इन STARS से Nayanthara ले चुकी हैं पंगा, 1 की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए

AR रहमान के टेलेंटेड बच्चे, इस फील्ड में है माहिर, दामाद तो सुपर-डुपर

No Makeup में ऐसी दिखती हैं South की 9 हसीनाएं, पहचानना होगा मुश्किल