इन STARS से Nayanthara ले चुकी हैं पंगा, 1 की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए
South Cinema Nov 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
धनुष
नयनतारा ने इंस्टाग्राम के जरिए धनुष को खरी खोटी सुनाई है। दरअसल नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में धनुष के गाने का यूज किया गया है। ऐसे में धनुष ने एक्ट्रेस को 10 करोड़ का नोटिस भेजा था।
Image credits: Social Media
Hindi
अल्लू अर्जुन
नयनतारा ने साल 2016 में अल्लू अर्जुन की खूब बेइज्जती की थी और उनसे अवॉर्ड लेने से भी मना कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
तृषा कृष्णन
नयनतारा की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ भी लड़ाई हो चुकी है। इस बात का खुलासा खुद तृषा ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभु देवा
नयनतारा ने कई बार सरेआम प्रभु देवा को खरी खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि प्रभु ने उन्हें प्यार में धोखा दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंबू
इस लिस्ट में सिंबू का नाम भी शामिल है। हुआ यह था कि शुरुआती करियर में नयनतारा के इंटीमेट फोटोज वायरल हुए थे, जिसके बाद उनकी दुश्मनी बढ़ गई थी।