Hindi

इन STARS से Nayanthara ले चुकी हैं पंगा, 1 की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए

Hindi

धनुष

नयनतारा ने इंस्टाग्राम के जरिए धनुष को खरी खोटी सुनाई है। दरअसल नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में धनुष के गाने का यूज किया गया है। ऐसे में धनुष ने एक्ट्रेस को 10 करोड़ का नोटिस भेजा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन

नयनतारा ने साल 2016 में अल्लू अर्जुन की खूब बेइज्जती की थी और उनसे अवॉर्ड लेने से भी मना कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

तृषा कृष्णन

नयनतारा की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ भी लड़ाई हो चुकी है। इस बात का खुलासा खुद तृषा ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभु देवा

नयनतारा ने कई बार सरेआम प्रभु देवा को खरी खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि प्रभु ने उन्हें प्यार में धोखा दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंबू

इस लिस्ट में सिंबू का नाम भी शामिल है। हुआ यह था कि शुरुआती करियर में नयनतारा के इंटीमेट फोटोज वायरल हुए थे, जिसके बाद उनकी दुश्मनी बढ़ गई थी।

Image credits: Social Media

AR रहमान के टेलेंटेड बच्चे, इस फील्ड में है माहिर, दामाद तो सुपर-डुपर

No Makeup में ऐसी दिखती हैं South की 9 हसीनाएं, पहचानना होगा मुश्किल

आधा गंजा-डरावना चेहरा, कैसा है पुष्पा 2 के इस भयानक आदमी का असली चेहरा

महल से कम नहीं Nayanthara का 100 करोड़ का बंगला, देखें INSIDE PHOTOS