Hindi

कॉमेडी-एक्शन-थ्रिलर, साउथ की इन 7 फिल्मों से दिसंबर में मचेगा तहलका

Hindi

पुष्पा पार्ट 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा पार्ट 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

मारको

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यूआई

उपेंद्र की फिल्म यूआई 20 दिसंबर सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

रॉबिनहुड

एक्शन, क्राइम थ्रिलर फिल्म रॉबिनहुड 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सारंगपानी जठकम

कॉमेडी फिल्म सारंगपानी जठकम दिसंबर 20 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मैजिक

तमिल-तेलुगू फिल्म मैजिक 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

बैरोज

मोहन लाल की एक्शन फिल्म 'बैरोज' 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

इन STARS से Nayanthara ले चुकी हैं पंगा, 1 की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए

AR रहमान के टेलेंटेड बच्चे, इस फील्ड में है माहिर, दामाद तो सुपर-डुपर

No Makeup में ऐसी दिखती हैं South की 9 हसीनाएं, पहचानना होगा मुश्किल

आधा गंजा-डरावना चेहरा, कैसा है पुष्पा 2 के इस भयानक आदमी का असली चेहरा