झटके में 450 करोड़! कौन है यह सुपरस्टार, जिसने साइन की वो सबसे बड़ी डील!
South Cinema Dec 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
प्रभास ने साइन की तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी डील
पैन इंडिया सुपरस्टार ने तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी डील साइन की है।कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। उनकी यह डील होम्ब्ले फिल्म्स के साथ हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
एक झटके में 450 करोड़ रुपए का इंतजाम
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की यह डील इतनी बड़ी है कि वे झटके में इससे 450 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे। 'होम्ब्ले फिल्म्स' वही फर्म है, जिसने 'KGF' जैसी फ्रेंचाइजी का निर्माण किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
होम्ब्ले फिल्म्स के साथ है प्रभास की तीन फिल्मों की डील
हम जिस डील की बात कर रहे हैं, वह तीन फिल्मों के लिए हुई है। इनमें 'सलार' भी शामिल है, जो 2023 में रिलीज हो चुकी है। दो अन्य फ़िल्में 2026 से 2028 के बीच रिलीज की जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभास ने एक अन्य फिल्म भी हाल ही में साइन की
प्रभास की 7 फ़िल्में अभी रिलीज की कतार में थीं। लेकिन अब इस लिस्ट में एक फिल्म और जुड़ गई है। डिटेल तो सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि उन्होंने हाल ही में एक नई फिल्म साइन की है।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभास की अपकमिंग फ़िल्में
प्रभास की 7 अपकमिंग फ़िल्में द राजा साब, डायरेक्टर हनु राघवपुडी की फिल्म, स्प्रिट, कल्कि 2898 AD 2, सलार 2,डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म, डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभास का एक बड़ा कैमियो भी अपकमिंग
प्रभास का एक बड़ा कैमियो भी एक आने वाली फिल्म में दिखेगा।यह फिल्म है 'कन्नप्पा'। ख़बरों की मानें तो विष्णु मंचू स्टारर इस तेलुगु फिल्म में प्रभास नंदी की भूमिका में दिखेंगे।