Hindi

Pushpa 2 से मालामाल हुए ये 3 लोग! जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम?

Hindi

'पुष्पा 2' ने 5 दिन में की 880 करोड़ रुपए की कमाई

अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 880 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। भारत में इसका नेट कलेक्शन अभी 593.45 करोड़ रुपए हुआ है।

Image credits: Screenshot YouTube
Hindi

'पुष्पा 2' की सफलता तीन लोगों को मालामार करेगी?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' की सफलता से तीन लोग मालामाल होने वाले हैं। ये तीनों लोग अल्लू अर्जुन, उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं।

Image credits: Screenshot YouTube
Hindi

'पुष्पा 2' से सबसे ज्यादा कमाई अल्लू अर्जुन की होगी?

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' के मुनाफे में से 40 फीसदी रकम अपने पास रखेंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस की बजाय प्रॉफिट शेयर मॉडल चुना है।

Image credits: Screenshot YouTube
Hindi

रश्मिका मंदाना को भी मिलेगा 'पुष्पा 2' की सक्सेस का फायदा

'पुष्पा 1' के लिए रश्मिका की फीस 3 CR थी, जबकि सीक्वल के लिए उन्होंने 8 CR मांगे थे। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म की अपार सफलता के चलते उन्हें 11-12 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

Image credits: instagarm
Hindi

सुकुमार को 'पुष्पा 2' से कितना पैसा मिलेगा?

बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन का हिस्सा निकलने के बाद जो राशि बचेगी वह सुकुमार और प्रोड्यूसर्स के बीच बराबर बंटेगी। यानी दोनों को मुनाफे का 30-30 फीसदी हिस्सा मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का बजट कितना है?

'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्माण Mythri Movie Makers के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म का बजट 400-500 करोड़ के बीच है। यानी फिल्म 5 दिन में ही अच्छे खासे प्रॉफिट में पहुंच गई है।

Image credits: Screenshot YouTube
Hindi

मेकर्स ने की 'पुष्पा 3 ' की तैयारियां शुरू

'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही इसके तीसरे पार्ट का ऐलान भी हो गया है, जो 'पुष्पा 3 : द रैम्पेज' नाम से बनेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर आएगी।

Image credits: Instagram

मंडे को आधी हुई Pushpa 2 की कमाई, फिर भी इन 5 फिल्मों को दी पटखनी

Pushpa 2 की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस, First Weekend 800 करोड़ पार

कौन है यह साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिसके प्राइवेट वीडियो ने मचाया हडकंप!

Pushpa 2 की Box Office पर सुनामी, 3 दिन में कमाई हुई 600 करोड़ के पास