अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 880 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। भारत में इसका नेट कलेक्शन अभी 593.45 करोड़ रुपए हुआ है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' की सफलता से तीन लोग मालामाल होने वाले हैं। ये तीनों लोग अल्लू अर्जुन, उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' के मुनाफे में से 40 फीसदी रकम अपने पास रखेंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए फीस की बजाय प्रॉफिट शेयर मॉडल चुना है।
'पुष्पा 1' के लिए रश्मिका की फीस 3 CR थी, जबकि सीक्वल के लिए उन्होंने 8 CR मांगे थे। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म की अपार सफलता के चलते उन्हें 11-12 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन का हिस्सा निकलने के बाद जो राशि बचेगी वह सुकुमार और प्रोड्यूसर्स के बीच बराबर बंटेगी। यानी दोनों को मुनाफे का 30-30 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
'पुष्पा 2 : द रूल' का निर्माण Mythri Movie Makers के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म का बजट 400-500 करोड़ के बीच है। यानी फिल्म 5 दिन में ही अच्छे खासे प्रॉफिट में पहुंच गई है।
'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही इसके तीसरे पार्ट का ऐलान भी हो गया है, जो 'पुष्पा 3 : द रैम्पेज' नाम से बनेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर आएगी।