Hindi

डिप्टी CM बनते ही पवन कल्याण ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी? जानिए वजह

Hindi

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण

पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के 10वें उप मुख्यमंत्री के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फ़िल्में करना नहीं छोड़ा है। लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए प्राथमिकता देश की जनता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जनसभा को संबोधित कर रहे थे पवन कल्याण

पवन कल्याण ने बुधवार को पिथापुरम में विशेष जनसभा को संबोधित करते हुए फैन्स से कहा कि उन्हें उनकी फिल्मों का इंतज़ार करना होगा, क्योंकि उनकी पहली जिम्मेदारी देश के लोग हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पवन कल्याण ने किया बड़े पर्दे पर वापसी का वादा

जनसभा के दौरान पवन कल्याण ने अपने फैन्स से वापसी का वादा किया। जब वहां उनकी अपकमिंग फिल्म OG के नारे लगे तो उन्होंने पूछा, "क्या आपको लगता है कि मेरे पास फिल्मों का समय है?"

Image credits: Social Media
Hindi

पवन कल्याण ने बताया क्या है उनकी प्राथमिकता

पवन ने कहा, "मैंने वादा किया। पहले मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र को बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहता हूं। कम से कम गड्ढों को ना भरने या नई सड़के ना बनाने का आरोप मुझ पर नहीं लगना चाहिए।"

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों ने फिल्म को लेकर सवाल किया तो क्या करूंगा: पवन कल्याण

पवन ने आगे कहा, "लोगों ने पूछा कि मैं OG की शूटिंग में व्यस्त क्यों हूं तो क्या करूंगा। इस डर से मैंने फिल्ममेकर्स को कह दिया कि माफ़ करें।लेकिन मेरी प्राथमिकता लोगों की सेवा है।"

Image credits: Social Media
Hindi

वक्त मिला तो फिल्में भी करेंगे पवन कल्याण

पवन कल्याण ने फैन्स को आश्वासन देते हुए कहा, "मैं फ़िल्में शूट करूंगा, लेकिन तब जब मुझे समय मिलेगा।" अंत में पवन ने कहा, "अब जाहिरतौर पर OG देखेंगे और यह बेहतरीन होगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी पवन कल्याण की 'OG'

बात OG की करें तो इसका पूरा टाइटल 'They Call Him OG' है, जिसे सुजीत ने निर्देशित किया है। फिल्म 27 सितम्बर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन प्रोडक्शन में डिले के चलते आगे बढ़ गई है।

Image credits: Social Media

Kalki 2898 AD बनी प्रभास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, TOP 6 में ये शामिल

देश की सबसे महंगी फिल्म के विलेन का खुलासा! इनसे भिड़ेंगे महेश बाबू?

जुलाई में आ रहीं साउथ की 11 धांसू फ़िल्में, दो बार होगा बड़ा घमासान

इन साउथ मूवीज ने हिंदी में की सबसे ज्यादा कमाई, TOP 10 में 6 प्रभास की