पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के 10वें उप मुख्यमंत्री के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फ़िल्में करना नहीं छोड़ा है। लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए प्राथमिकता देश की जनता है।
पवन कल्याण ने बुधवार को पिथापुरम में विशेष जनसभा को संबोधित करते हुए फैन्स से कहा कि उन्हें उनकी फिल्मों का इंतज़ार करना होगा, क्योंकि उनकी पहली जिम्मेदारी देश के लोग हैं।
जनसभा के दौरान पवन कल्याण ने अपने फैन्स से वापसी का वादा किया। जब वहां उनकी अपकमिंग फिल्म OG के नारे लगे तो उन्होंने पूछा, "क्या आपको लगता है कि मेरे पास फिल्मों का समय है?"
पवन ने कहा, "मैंने वादा किया। पहले मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र को बेहतर बनाने पर फोकस करना चाहता हूं। कम से कम गड्ढों को ना भरने या नई सड़के ना बनाने का आरोप मुझ पर नहीं लगना चाहिए।"
पवन ने आगे कहा, "लोगों ने पूछा कि मैं OG की शूटिंग में व्यस्त क्यों हूं तो क्या करूंगा। इस डर से मैंने फिल्ममेकर्स को कह दिया कि माफ़ करें।लेकिन मेरी प्राथमिकता लोगों की सेवा है।"
पवन कल्याण ने फैन्स को आश्वासन देते हुए कहा, "मैं फ़िल्में शूट करूंगा, लेकिन तब जब मुझे समय मिलेगा।" अंत में पवन ने कहा, "अब जाहिरतौर पर OG देखेंगे और यह बेहतरीन होगी।"
बात OG की करें तो इसका पूरा टाइटल 'They Call Him OG' है, जिसे सुजीत ने निर्देशित किया है। फिल्म 27 सितम्बर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन प्रोडक्शन में डिले के चलते आगे बढ़ गई है।