Hindi

देश की सबसे महंगी फिल्म के विलेन का खुलासा! इनसे भिड़ेंगे महेश बाबू?

Hindi

डायरेक्टर एस. एस. राजामौली लेकर आ रहे देश की सबसे महंगी फिल्म।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर इस फिल्म का शुरुआती टाइटल 'SSMB 29'.

Image credits: Social Media
Hindi

बताया जा रहा है कि 'SSMB 29' का बजट लगभग 1000 करोड़ रुपए होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अब इस फिल्म के विलेन को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के विलेन होंगे: रिपोर्ट्स

Image credits: Social Media
Hindi

हालांकि, इस बारे में भी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इंडियाना जोनस फिल्मों से प्रेरित होगी SSMB 29.

Image credits: Social Media
Hindi

कहा जा रहा है कि SSMB 29 अफ्रीकन जंगल एडवेंचर फिल्म होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दावा यह भी है कि अफ्रीका के रियल जंगलों में शूट हो सकती है SSMB 29.

Image credits: Social Media
Hindi

इसी साल के अंत या 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग।

Image credits: Social Media

जुलाई में आ रहीं साउथ की 11 धांसू फ़िल्में, दो बार होगा बड़ा घमासान

इन साउथ मूवीज ने हिंदी में की सबसे ज्यादा कमाई, TOP 10 में 6 प्रभास की

बेइज्जती या.. लड़की ने थलापति विजय संग किया कुछ ऐसा, सन्न रह गया हीरो

Kalki ने दूसरे दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, चौथा नाम करेगा हैरान