पढ़ाई में जीरो पवन कल्याण करना चाहते थे खेती, इस महिला ने बनाया हीरो
South Cinema Sep 02 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
पवन कल्याण का 53वां जन्मदिन
पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का आज 53वां जन्मदिन है। साल 2024 में पीथमपुरम सीट से विधायक चुने गए हैं।। विधानसभा की उनकी पार्टी ने 21 सीटें जीती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पवन कल्याण का असली नाम क्या है
सुपरस्टार पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। उनके पिता कोनेडेला वेंकट राव एक कॉन्स्टेबल थे। बचपन से ही पवन का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, 10वीं तक कई बार फेल हुए।
Image credits: Our own
Hindi
Pawan Kalyan कराटे में ब्लैक बेल्ट
किसी तरह 10वीं पास करने के बाद एक दिन मार्शल आर्ट प्रेजेंटेशन इवेंट में कोनेडेला कल्याण बाबू ने अपना नाम पवन कल्याण लिखवा दिया और यहीं से उनका नाम बदला। कराटे में ब्लैक बेल्ट थे।
Image credits: Instagram
Hindi
पवन कल्याण की लाइफ की जर्नी
एक इंटरव्यू में पवन कल्याण ने बताया,'मेरा ध्यान पढ़ाई को छोड़कर हर चीज पर रहता था। तभी मुझे अस्थमा हो गया। मैं सबसे कटने लगा और धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला गया। मेरी लाइफ आम रही है'
Image credits: Instagram
Hindi
सुसाइड करना चाहते थे पवन कल्याण
पवन कल्याण ने बताया कि 'डिप्रेशन की वजह से एक दिन बड़े भाई चिरंजीवी की लाइसेंसी पिस्टल से सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन घरवालों ने किसी तरह बचा लिया।'
Image credits: Instagram
Hindi
पवन कल्याण को योग से मिली मदद
पावर स्टार ने बताया कि 'इस घटना के बाद मैंने जिंदगी को नए तरीके से देखना शुरू किया। कंप्यूटर की पढ़ाई की और योग करने लगा। इस तरह लाइफ धीरे-धीरे पटरी पर आती गई।'
Image credits: Source * instagram
Hindi
खेती करना चाहते थे पवन कल्याण
बड़े भाई चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं। घर में फिल्मी माहौल के बावजूद पवन कल्याण खेती करना चाहते थे। भाभी सुरेखा के काफी प्रेरित करने के बाद एक्टर बने।