Hindi

Sex के धंधे में फंसी, AIDS से लावारिस मर गई, फैमिली ने बॉडी तक नहीं ली

Hindi

साउथ सिनेमा की एक बदनाम कहानी

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी बदनाम कहानी, जिसे पढ़कर आप ना सिर्फ हैरत करेंगे, बल्कि गुस्से भी भर जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है यह बदनाम कहानी...

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ की एक एक्ट्रेस की है यह कहानी

यह कहानी साउथ की एक एक्ट्रेस की है, जिसने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया था। इस एक्ट्रेस को कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में देखा गया था। इस एक्ट्रेस का नाम था निशा नूर।

Image credits: Social Media
Hindi

80 के दशक में काफी पॉपुलर थीं निशा नूर

निशा नूर 80 के दशक में मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने बालाचंद्रन, विशु और चन्द्रशेखर जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स और रजनीकांत, कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

एक प्रोड्यूसर ने बर्बाद की निशा नूर की जिंदगी

1995 में काम मिलना बंद हुआ तो एक प्रोड्यूसर की सलाह पर निशा देह व्यापार के धंधे में कूद गईं। इसके बाद वे इंडस्ट्री से गायब हो गईं और 12 साल गुमनामी में जीती रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रॉस्टिट्यूट बनने के बाद गुमनाम हुईं निशा नूर

प्रॉस्टिट्यूट बनने के बाद निशा जैसे गुमनाम हो गईं। लगभग 12 साल तक ना वे घरवालों से मिलीं और ना ही फिल्म इंडस्ट्री को उनकी कोई खबर थी।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर एक दरगाह के बाहर बेहद बुरी हालत में मिलीं निशा नूर

सालों बाद एक दरगाह के बाहर निशा सड़क पर पड़ी मिलीं, जहां रफीक नाम का शख्स उन्हें छोड़ गया था। उनका कंकाल बन चुका था और उनके ऊपर चींटियां कीड़े रेंग रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

निशा नूर को हो गया था AIDS

तमिल NGO मुस्लिम मुनेट्टा कड़गम ने निशा नूर को दरगाह के बाहर देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। निशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उन्हें AIDS हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2007 में दुनिया को अलविदा कह गईं निशा नूर

बताया जाता है कि अंतिम वक्त इतनी बुरी हालत में काटने वाली निशा नूर खुद भी नहीं जानती थीं कि उन्हें AIDS था। 2007 में अस्पताल के बेड पर पड़े-पड़े उनका इंतकाल हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

परिवार ने डेड बॉडी तक नहीं ली

निशा नूर के निधन के बाद उनके परिवार को खबर दी गई। लेकिन उनकी बॉडी लेने नहीं पहुंचा। बाद में NGO ने ही उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया।

Image Credits: Social Media