करेंट लगाया, जीभ काटी..बर्बरता ऐसी कि पोस्टमॉर्टम करने वाले भी कांप गए
South Cinema Jun 17 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रेणुका स्वामी हत्याकांड की बड़ी अपडेट
कर्नाटक के रेणुका स्वामी हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। यह अपडेट उनके साथ हुई बर्बरता के बारे में हैं, जिसे देखकर संभवतः पोस्टमॉर्टम करने वाले भी सहम गए होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?
रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उन्हें जान से मारने से पहले टॉर्चर किया गया। उनके शरीर को लोहे की गर्म रॉड से दागा गया।
Image credits: Social Media
Hindi
रेणुका स्वामी की जीभ और नाक काटी गई
इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि रेणुका स्वामी की जीभ और नाक काटी गई। उसका जबड़ा भी तोड़ दिया गया। उनकी कई हड्डियां टूटी पाई गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
रेणुका स्वामी का सिर दीवार से टकराकर मारा गया
रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐसा लगता है कि दर्शन की मौजूदगी में रेणुका स्वामी को मारने के लिए उनका सिर दीवार से टकराया गया। उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर देखने को मिले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रेणुका स्वामी मामले में 17वां आरोपी गिरफ्तार'
मामले में पुलिस ने 17वें आरोपी धनराज को अरेस्ट किया है, जो एक केबल वर्कर है। उसे नंदीश नाम के आरोपी ने बेंगलुरु के एक गोडाउन में बुलाया था, जहां रेणुका को इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए।
Image credits: Social Media
Hindi
सुपरस्टार दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड समेत 13 आरोपी पुलिस कस्टडी में
बीते मंगलवार को पुलिस ने रेणुका स्वामी हत्या मामले में 13 लोगों को अरेस्ट किया था, जिनमें सुपरस्टार दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं, जो पुलिस कस्टडी में हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेणुका स्वामी की हत्या की वजह
ख़बरों के मुताबिक़, रेणुका स्वामी ने दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजा था। इसी का बदला लेने दर्शन ने उनका अपहरण कराया और उन्हें तड़पा-तड़पा कर मार डाला।