रेणुका स्वामी मर्डर केस मीडिया में ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है। खासकर कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप की गिरफ्तारी के बाद यह हाई प्रोफाइल मामला बन गया है। पेश है मामले की पूरी डिटेल...
33 रेणुका स्वामी कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के फैन थे । 25 मई की रात उनकी लाश बेंगलुरु के राजाजी नगर इलाके में मिली थी।
रेणुका स्वामी मर्डर केस में अब तक 16 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें दर्शन थूगुदीप और उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं। पवित्रा खुद भी एक्ट्रेस हैं।
अरेस्ट हुए बाकी 14 लोगों के नाम पवन, विनय, प्रदोष, नंदीश, दीपक, लक्ष्मण, नागाराजू, कार्तिक, निखिल, केशवमूर्ति, राघवेंद्र,रवि, अन्नू कुमार और जगदीश हैं।
चर्चा है कि रेणुका स्वामी की हत्या दर्शन थूगुदीप ने कराई है। कहा जा रहा है कि रेणुका ने सोशल मीडिया पर दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए थे।
रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग का रहने वाला था। दर्शन ने अपने साथियों की मदद से उसे किडनैप कराया और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर उसे टॉर्चर किया और साथियों के साथ पीट-पीटकर मार डाला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बेंगलुरु में रेणुका स्वामी को रस्सी से बांधकर रखा गया। पवित्रा गौड़ा की मौजूदगी में दर्शन ने उसे लकड़ी के डंडों से पिटवाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक़, रेणुका स्वामी की मौत सदमे और हेमरेज से हुई है। उसके शरीर पर 15 घाव मिले। उसके शरीर में सिर, पेट, छाती और अन्य जगहों पर घाव और चोट के निशान मिले।
पुलिस ने घटना स्थल से एक मिनी ट्रक, जिसमें रेणुका स्वामी का सिर मारा गया था। मृतक को टॉर्चर करने के लिए इस्तेमाल किए गए लकड़ी के डंडे, चमड़े का एक बेल्ट और एक रस्सी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि दर्शन ने तीन लोगों को 5-5 लाख रुपए में हायर किया था, ताकि वे मर्डर का आरोप अपने सिर पर ले सकें। लेकिन पूछताछ में उन्होंने सब उगल दिया।