Hindi

गर्लफ्रेंड के लिए मर्डर की खौफनाक कहानी, 1 क़त्ल में हो चुके 16 अरेस्ट

Hindi

रेणुका स्वामी मर्डर केस

रेणुका स्वामी मर्डर केस मीडिया में ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है। खासकर कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप की गिरफ्तारी के बाद यह हाई प्रोफाइल मामला बन गया है। पेश है मामले की पूरी डिटेल...

Image credits: Instagram
Hindi

कौन थे रेणुका स्वामी और कब हुआ उनका मर्डर

33 रेणुका स्वामी कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के फैन थे । 25 मई की रात उनकी लाश बेंगलुरु के राजाजी नगर इलाके में मिली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेणुका स्वामी मर्डर केस में कितनी गिरफ्तारियां हुईं?

रेणुका स्वामी मर्डर केस में अब तक 16 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें दर्शन थूगुदीप और उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं। पवित्रा खुद भी एक्ट्रेस हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गिरफ्तार हुए 16 लोगों में बाकी 14 लोग कौन हैं?

अरेस्ट हुए बाकी 14 लोगों के नाम पवन, विनय, प्रदोष, नंदीश, दीपक, लक्ष्मण, नागाराजू, कार्तिक, निखिल, केशवमूर्ति, राघवेंद्र,रवि, अन्नू कुमार और जगदीश हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दर्शन थूगुदीप ने कराई रेणुका स्वामी की हत्या?

चर्चा है कि रेणुका स्वामी की हत्या दर्शन थूगुदीप ने कराई है। कहा जा रहा है कि रेणुका ने सोशल मीडिया पर दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

चित्रदुर्ग से कराया गया था रेणुका स्वामी का किडनैप

रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग का रहने वाला था। दर्शन ने अपने साथियों की मदद से उसे किडनैप कराया और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर उसे टॉर्चर किया और साथियों के साथ पीट-पीटकर मार डाला।

Image credits: Instagram
Hindi

रेणुका स्वामी को रस्सी से बांधा और डंडे से पीटा गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बेंगलुरु में रेणुका स्वामी को रस्सी से बांधकर रखा गया। पवित्रा गौड़ा की मौजूदगी में दर्शन ने उसे लकड़ी के डंडों से पिटवाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आया?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक़, रेणुका स्वामी की मौत सदमे और हेमरेज से हुई है। उसके शरीर पर 15 घाव मिले। उसके शरीर में सिर, पेट, छाती और अन्य जगहों पर घाव और चोट के निशान मिले।

Image credits: Instagram
Hindi

पुलिस ने घटना स्थल से क्या-क्या बरामद किया?

पुलिस ने घटना स्थल से एक मिनी ट्रक, जिसमें रेणुका स्वामी का सिर मारा गया था। मृतक को टॉर्चर करने के लिए इस्तेमाल किए गए लकड़ी के डंडे, चमड़े का एक बेल्ट और एक रस्सी बरामद की है।

Image credits: Instagram
Hindi

दर्शन ने खुद को बचाने के लिए चली चाल?

बताया जा रहा है कि दर्शन ने तीन लोगों को 5-5 लाख रुपए में हायर किया था, ताकि वे मर्डर का आरोप अपने सिर पर ले सकें। लेकिन पूछताछ में उन्होंने सब उगल दिया।

Image Credits: Instagram