Hindi

कौन है दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा, जो हुई मर्डरकेस में गिरफ्तार

Hindi

पवित्रा गौड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दर्शन थुगुदीपा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को भी मामले में आरोपी के रूप में हिरासत में लिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पवित्रा ने 2016 में किया था फिल्मों में डेब्यू

पवित्रा गौड़ा कन्नड़ इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं। वो कई फिल्मों और टेलीविजन में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2016 में फिल्म '54321' से कॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्ट्रेस के साथ-साथ फैशन डिजाइनर हैं पवित्रा

पवित्रा गौड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लिखा है कि वो एक मॉडल, फैशन डिजाइनर और बुटीक की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। पवित्रा रेड कार्पेट स्टूडियो 777 नाम से अपना बुटीक चलाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पवित्रा ने इन फिल्मों में किया काम

पवित्रा गौड़ा 'चत्रिगलु सर छत्रिगलु' और 'बथास' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। काफी कोशिशों के बाद भी पवित्रा को इंडस्ट्री में मनचाही सक्सेस नहीं मिल सकी।

Image credits: Social Media
Hindi

पवित्रा ने लिया पति से तलाक

सक्सेस न मिलने के बाद पवित्रा ने संजय नाम के एक शख्स से शादी कर ली। इस शादी से कपल की एक बेटी है। हालांकि, पवित्रा अब अपने पति से अलग हो चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पवित्रा ने ऐसे किया रिलेशनशिप का खुलासा

शादी के बाद उनका नाम कन्नड़ स्टार दर्शन से जुड़ने लगा। दोनों लंबे समय से रिश्ते में थे। पवित्रा ने जनवरी 2024 में सोशल मीडिया पर दर्शन के साथ फोटोज शेयर कर रिश्ते पर मोहर लगाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पवित्रा को इस वजह से किया गया ट्रोल

पवित्रा ने कहा था कि वो 10 साल से दर्शन को डेट कर रही हैं। जहां कुछ लोग इस रिश्ते से खुश थे, वहीं कुछ लोगों ने दोनों को खूब ट्रोल किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से पवित्रा हुईं गिरफ्तार

हालांकि, अब पवित्रा काफी मुसीबत में हैं। उनके ऊपर एक व्यक्ति के मर्डर करने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Image credits: Social Media

बिजनेसमैन की बेटी से शादी, जानिए कौन हैं साउथ के ऐसे 7 सुपरस्टार?

कौन हैं सुपरस्टार दर्शन, जिन्हें मर्डर केस में किया गया अरेस्ट?

शादी कर रही Leo स्टार अर्जुन सरजा की बेटी, देखें हल्दी-मेहंदी की Pics

इस हसीना ने विजय की GOAT ठुकराई, PUSHPA 2 भी छोड़ी? वजह सिर्फ एक खान!