Hindi

बिजनेसमैन की बेटी से शादी, जानिए कौन हैं साउथ के ऐसे 7 सुपरस्टार?

Hindi

अल्लू अर्जुन

'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन ने 2011 स्नेहा रेड्डी से शादी की। स्नेहा के पिता कंचार्ला चन्द्रशेखर रेड्डी SCIENT इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के मालिक और पेशे से बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राम चरण

राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी हैं। 2012 में उनकी शादी हुई। उपासना के पिता अनिल कमिनेनी अपोलो फाउंडेशन के वाइस चेयरपर्सन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दुलकर सलमान

ममूटी के बेटे दुलकर सलमान ने 2011 में अमल सूफिया से शादी की। अमल के पिता सैयद निज़ामुद्दीन चेन्नई बेस्ड बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थलापति विजय

1999 में थलापति विजय की शादी संगीता सोरनालिंगम से हुई। विजय के ससुर सोरनालिंगम श्रीलंकाई-तमिल उद्योगपति हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राणा दग्गुबती

राणा दग्गुबती की पत्नी का नाम मिहीका बजाज है। मिहीका सुरेश और बंटी बजाज की बेटी हैं। बंटी पेशे से बिजनेसवुमन और कल्चरल ज्वैलरी ब्रांड Krsala jewels की मालकिन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर के ससुर नारने श्रीनिवास राव एक तेलुगु चैनल के मालिक हैं। जूनियर एनटीआर की शादी राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सूर्या

सूर्या की शादी एक्ट्रेस ज्योतिका सर्वानन से हुई है। ज्योतिका के पिता चंदर सदाना फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

Image credits: Instagram

कौन हैं सुपरस्टार दर्शन, जिन्हें मर्डर केस में किया गया अरेस्ट?

शादी कर रही Leo स्टार अर्जुन सरजा की बेटी, देखें हल्दी-मेहंदी की Pics

इस हसीना ने विजय की GOAT ठुकराई, PUSHPA 2 भी छोड़ी? वजह सिर्फ एक खान!

फ़िल्में छोड़ रहा यह दिग्गज स्टार? खुद किया यह खुलासा