बिजनेसमैन की बेटी से शादी, जानिए कौन हैं साउथ के ऐसे 7 सुपरस्टार?
South Cinema Jun 11 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
अल्लू अर्जुन
'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन ने 2011 स्नेहा रेड्डी से शादी की। स्नेहा के पिता कंचार्ला चन्द्रशेखर रेड्डी SCIENT इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के मालिक और पेशे से बिजनेसमैन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
राम चरण
राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी हैं। 2012 में उनकी शादी हुई। उपासना के पिता अनिल कमिनेनी अपोलो फाउंडेशन के वाइस चेयरपर्सन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
दुलकर सलमान
ममूटी के बेटे दुलकर सलमान ने 2011 में अमल सूफिया से शादी की। अमल के पिता सैयद निज़ामुद्दीन चेन्नई बेस्ड बिजनेसमैन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
थलापति विजय
1999 में थलापति विजय की शादी संगीता सोरनालिंगम से हुई। विजय के ससुर सोरनालिंगम श्रीलंकाई-तमिल उद्योगपति हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
राणा दग्गुबती
राणा दग्गुबती की पत्नी का नाम मिहीका बजाज है। मिहीका सुरेश और बंटी बजाज की बेटी हैं। बंटी पेशे से बिजनेसवुमन और कल्चरल ज्वैलरी ब्रांड Krsala jewels की मालकिन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर के ससुर नारने श्रीनिवास राव एक तेलुगु चैनल के मालिक हैं। जूनियर एनटीआर की शादी राव की बेटी लक्ष्मी प्रणति से हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
सूर्या
सूर्या की शादी एक्ट्रेस ज्योतिका सर्वानन से हुई है। ज्योतिका के पिता चंदर सदाना फिल्म प्रोड्यूसर हैं।