Hindi

फ़िल्में छोड़ रहा यह दिग्गज स्टार? खुद किया यह खुलासा

Hindi

क्या फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने जा रहे अभिनेता सुरेश गोपी?

मलयालम फिल्मों के मशहूर एक्टर अब सांसद बन गए हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स में उनके फ़िल्में छोड़ने का दावा किया जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या वाकई सुरेश गोपी फ़िल्में छोड़ने का मन बना रहे?

हाल ही में खुद सुरेश गोपी से पूछा गया कि क्या वे इलेक्शन जीतने के बाद फ़िल्में करना छोड़ देंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वे पुराने कमिटमेंट वाले प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुरेश गोपी ने अपने बयान में क्या कहा?

सुरेश ने कहा, "मेरे पास ममूटी की प्रोडक्शन कंपनी का एक प्रोजेक्ट है,जिस पर मैं काम शुरू कर चुका हूं। फिर मेरे पास बिजनेसमैन गोकुलम गोपालन की प्रोडक्शन फर्म के 3 प्रोजेक्ट्स हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

सुरेश गोपी का एक प्रोजेक्ट पैन यूनिवर्स भी

सुरेश गोपी ने आगे कहा, "उनमें से एक पैन यूनिवर्स फिल्म भी है, जिसका बजट 100 करोड़ तक है। इसलिए मैं वैसे ही फ़िल्में करना चाहता हूं, जैसी राज्यसभा सांसद होते हुए करता था।"

Image credits: Instagram
Hindi

2016 में भाजपा में शामिल हुए सुरेश गोपी

सुरेश गोपी 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

दूसरी बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे सुरेश गोपी

बताया जा रहा है कि 2019 में हार का सामना करने के बाद सुरेश गोपी दोबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। लेकिन जब हाई लीडरशिप ने दबाव बनाया तो वे इसके लिए तैयार हो गए।

Image credits: Instagram
Hindi

केरल में BJP का खाता खुलवाने वाले नेता है सुरेश गोपी

सुरेश गोपी वह नेता है, जिनके रूप में भारतीय जनता पार्टी को केरल से पहला सांसद मिला है। उन्होंने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से CPI के वीएस सुनीलकुमार को 74,686 वोट से हराया है।

Image credits: Instagram
Hindi

7 दशक से फिल्मों में एक्टिव सुरेश गोपी

65 साल के सुरेश गोपी 7 दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर 1965 में मलयालम फिल्म 'Odayil Ninnu' से एक्टिंग डेब्यू किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सुरेश गोपी की पॉपुलर फ़िल्मे

सुरेश गोपी अब तक मलयालम में 'Kaliyattam', 'माय गॉड', 'गरुदन', तमिल में 'Dheena', तेलुगु में 'I'हिंदी और कन्नड़ में 'न्यू डेल्ही' जैसी लगभग 250 फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram

वो डायरेक्टर, जिसकी हर फिल्म HIT, अब 600 करोड़ की मूवी लेकर आ रहा

नयनतारा-रश्मिका तक, जानिए कौन है साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड हसीना

कौन थे रामोजी राव, जिनकी फिल्मसिटी हर साल करती है 9000 करोड़+ की कमाई?

आखिरी फिल्म के लिए विजय ने ऐसी क्या शर्तें रखीं कि प्रोड्यूसर भाग गया!