Hindi

आखिरी फिल्म के लिए विजय ने ऐसी क्या शर्तें रखीं कि प्रोड्यूसर भाग गया!

Hindi

मुश्किल में फंसी थलापति विजय की आखिरी फिल्म

पूरी तरह राजनीति में एक्टिव होने से पहले थलापति विजय को दो फिल्मों में देखा जाएगा। इनमें से 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' कंप्लीट है, जबकि 'थालापति 69' मुश्किल में फंस गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

थलापति विजय की डिमांड्स ने फिल्म में रोड़ा अटकाया!

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, थलापति विजय ने अपनी अंतिम फिल्म के लिए कुछ ऐसी डिमांड्स रख दी हैं, जिसके चलते इसके प्रोड्यूसर ने इससे किनारा कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'थलापति 69' के पास फिलहाल प्रोड्यूसर नहीं

'थलापति 69' को पहले 'RRR' फेम डीवीवी दनैया प्रोड्यूस करने वाले थे। विजय की डिमांड सुन उन्होंने फिल्म छोड़ दी। केवीन प्रोडक्शंस से बात चल रही है, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

थलापति विजय ने ऐसी कौन सी डिमांड्स रख दीं?

बताया जा रहा है कि विजय 'थलापति 69' के लिए 200 करोड़ फीस ले रहे थे, जिसे बढ़ाकर उन्होंने 250 करोड़ कर दिया। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर एच विनोद को लेने की डिमांड रखी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इनवेस्टर्स को एच विनोद के पोटेंशियल पर संदेह!

रिपोर्ट के मुताबिक़, इनवेस्टर्स एच विनोद के पोटेंशियल को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। इसके अलावा उन्हें विजय की फीस भी ज्यादा लग रही है। इसीलिए वे फिल्म को हाथ में लेने से डर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

थलापति विजय की अगली फिल्म सितम्बर में आ रही

थलापति विजय की अगली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' (GOAT) इसी साल 5 सितम्बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को वेंकट प्रभु डायरेक्ट किया है।

Image credits: Social Media

सामंथा के बाद यह हीरोइन बनेगी नागार्जुन की बहू? सामने आया बड़ा अपडेट

8 तेलुगु फिल्में आ रही BOX OFFICE पर फोड़ने बम, फटाक से नोट करें डेट

'पुष्पा 2' के विलेन को 41 की उम्र में हुई यह बीमारी, खुद किया खुलासा

नोट छापने की मशीन है 8 साउथ डायरेक्टर, 3 ने दी 1000Cr+ कमाने वाली मूवी