सामंथा के बाद यह हीरोइन बनेगी नागार्जुन की बहू? सामने आया बड़ा अपडेट
South Cinema May 31 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
एक्टर नागा चैतन्य को हुआ दोबारा प्यार
सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद अभिनेता नागा चैतन्य को फिर से प्यार मिल गया है। रिपोर्ट्स में दावा यहां तक किया जा रहा है कि नागा के दूसरे प्यार को उनके परिवार की मंजूरी मिल गई है।
Image credits: Facebook
Hindi
आखिर कौन है वो , जिससे नागा चैतन्य को हो गया प्यार?
रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद शोभिता धुलिपला को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने अब तक अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।
Image credits: Facebook
Hindi
एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं नागा-शोभिता
नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपला अभी तक एक-दूसरे को उनका अच्छा दोस्त ही बताते हैं। हालांकि, दोनों को साथ में वैकेशन पर जाते और वक्त बिताते खूब देखा जाता है।
Image credits: Facebook
Hindi
वैकेशन पर यूरोप गए थे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपला
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपला वैकेशन पर यूरोप गए थे। इस टूर से दोनों की एक तस्वीर भी मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें एक फैक्ट्री में ब्रीफिंग करते देखा गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
अपने रिश्ते को लो प्रोफाइल रखना चाहते हैं नागा-शोभिता
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, नागा और शोभिता अपने रिश्ते में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वे इसे फिलहाल के लिए लो प्रोफाइल ही रखना चाहते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
2017 में नागा चैतन्य ने की थी सामंथा से शादी
नागा चैतन्य ने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की। इससे पहले दोनों 6 साल रिलेशनशिप रहे। नागा-सामंथा की शादी 4 साल चली और फिर उनका तलाक हो गया।