'पुष्पा 2' के विलेन को 41 की उम्र में हुई यह बीमारी, खुद किया खुलासा
South Cinema May 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
स्कूल उद्घाटन में पहुंचे 'पुष्पा' फेम फहाद फाजिल
'पुष्पा 2' के विलेन फहाद फाजिल ने हाल ही में कोठमंगलम में पीस वैली स्कूल का उद्घाटन किया, जो ऐसे बच्चों के रिहैबिलेशन पर फोकस करता है, जिन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
फहाद फाजिल ने संस्थान की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
फहाद ने स्कूल को हर संभव सहयोग का संकल्प लिया। फहाद ने अपनी स्पीच में कहा, "अगर मेरा चेहरा आपके चेहरों पर मुस्कराहट ला सकता है तो मुझे बेहद ख़ुशी होगी।
Image credits: Facebook
Hindi
फहाद फाजिल ने स्कूल में किया ADHD पर सवाल
बकौल फहाद, "स्कूल परिसर में घूमते वक्त मैंने पूछा कि क्या ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) का इलाज आसान है। मुझे बताया गया कि बचपन में इसका पता चल जाए तो संभव है।"
Image credits: Facebook
Hindi
फहाद फाजिल को हो चुका ADHD?
फहाद ने कहा, "मैंने फिर पूछा कि अगर 41 की उम्र में ADHD का पता चले तो क्या इसे ठीक किया जा सकता है? क्योंकि तब मुझे क्लीनिकली ADHD डायग्नोज़ हुआ था।"
Image credits: Facebook
Hindi
क्या फहाद अब इस बीमारी से उबर चुके हैं?
फहाद फाजिल अभी 41 के ही हैं। 8 अगस्त को वे 42 साल के हो जाएंगे। उन्होंने स्कूल के इवेंट में यह खुलासा नहीं किया कि वे अब ADHD से रिकवर हो चुके हैं या नहीं।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या होता है ADHD ?
ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है, जो आमतौर पर बचपन में होता और अक्सर एडल्ट होने तक रहता है।
Image credits: Facebook
Hindi
फहाद फाजिल की अपकमिंग फ़िल्में
फहाद फाजिल पिछली बार सुपरहिट मलयालम फिल्म 'आवेशम' में दिखे थे। उनकी अगली फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' 15 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें वे विलेन के तौर पर नज़र आएंगे।