Hindi

नागा चैतन्य ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत सुन उड़ेंगे लोगों के होश

Hindi

नागा ने खरीदी नई कार

तेलुगू ‌फिल्म स्टार नागा चैतन्य ने हाल ही में एक नई स्पोर्ट्स कार खरीदी है। नागा की यह कार काफी महंगी है, जिसे सुन लोगों का दिमाग खराब हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नागा ने खरीदी हाइटेक कार

नागा ने पोर्शा 911 जीटी3 आरएस खरीदी है। यह सिल्वर शेड में है। इस कार के फीचर्स काफी हाइटेक हैं। यह लुक, पावर और स्पीड के मामले में किसी बीस्ट से कम नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस कार में यह है खास

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिर्फ दो दरवाजें हैं। खास बात तो यह है कि इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी है नागा की नई कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा की कार पोर्शा 911 जीटी3 आरएस की एक्स शोरूम 3.5 करोड़ रुपए है, जिसे सुनकर लोगों का कहना है कि इतनी तो उनकी साल भर की भी कमाई नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

नागा हैं लग्जरी कारों के शौकीन

नागा चैतन्य लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों के काफी शौकीन हैं। उनके पास पोर्शा 911 जीटी3 आरएस के अलावा फेरारी 499 जीटीबी, लैंड रोवर डिफेंडर है।

Image credits: Social Media
Hindi

नागा के पास हैं यह कारों

इसके अलावा नागा के पास टोयोटा वेलफायर, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास, लैंड रोवर रेंज रोवर, निसान जीटी-आर, फेरारी एफ430 समेत कई महंगी गाड़ियां है।

Image credits: Social Media

साउथ का अंबानी क्यों बोलते हैं इस सुपरस्टार को, जानकर उड़ जाएंगे होश

शादी करने जा रहीं अनुष्का शेट्टी? प्रभास नहीं, बनेंगी इनकी दुल्हन!

क्यों 7 फेरे लेते वक्त फंसे थे Jr NTR, 100Cr की शादी में मचा था बवाल

साउथ की टॉप 7 हीरोइनों की असली उम्र, दो 40 पार भी हैं कुंवारी!