South Cinema

साउथ का अंबानी क्यों बोलते हैं इस सुपरस्टार को, जानकर उड़ जाएंगे होश

Image credits: instagram

64 साल के हुए मोहनलाल

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल 64 साल के हो गए हैं। 1960 में एलान्थूर में जन्मे मोहनलाल ने साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: mohanlal instagram

मोहनलाल 43 साल से फिल्मों में एक्टिव

सुपरस्टार मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में करीब 43 साल से एक्टिव हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। 

Image credits: mohanlal instagram

मोहनलाल ने किया 350 फिल्मों में काम

आपको जानकर हैरानी होगी कि 64 साल के मोहनलाल ने अभी तक तकरीबन 350 फिल्मों में काम किया। उनके खाते में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज भी हैं।

Image credits: instagram

मोहनलाल की लग्जरी लाइफस्टाइल

मोहनलाल साउथ के उन स्टार्स में से एक हैं, जो लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनकी लाइफस्टाइल को देखकर कहा जाता है कि वे किसी राजा से कम नहीं हैं।

Image credits: mohanlal instagram

मोहनलाल की प्रॉपर्टी

बात मोहनलाल की प्रॉपर्टी की करें तो उनके पास करीब 380 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास चेन्नई में लग्जरी अपार्टमेंट है। साथ ही दुबई में भी आलीशान फ्लैट है।

Image credits: mohanlal instagram

मोहनलाल के पास करोड़ों की कारें

सुपरस्टार मोहनलाल को ब्रांडेड गाड़ियों का शौक है। उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी गाड़ियों की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: mohanlal instagram

फिल्मों के अलावा यहां से कमते हैं मोहनलाल

मोहनलाल फिल्मों से तो जमकर कमाई करते ही हैं, साथ ही वे जानेमाने बिजनेसमैन भी हैं, जहां से उन्हें तगड़ी कमाई होती है। उनका रेस्त्रां है और मसाला पैकिंग की कंपनी भी है।

Image credits: mohanlal instagram

मोहनलाल का प्रोडक्शन हाउस

फिल्मों में काम करते-करते मोहनलाल ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला। आज की तारीख में वह 4 प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। उन्होंने अपने बैनल तले कई हिट फिल्में भी दी हैं।

Image credits: instagram

मोहनलाल की अपकमिंग फिल्में

मोहनलाल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे बैरोज, कन्नप्पा, राम पार्ट 1, एल2: एमपुराण, वृषभ में नजर आएंगे। इनमें से कुछ इसी साल तो कुछ 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: mohanlal instagram