Hindi

नोट छापने की मशीन है 8 साउथ डायरेक्टर, 3 ने दी 1000Cr+ कमाने वाली मूवी

Hindi

1. प्रशांत नील

साउथ फिल्मों के मोस्ट सक्सेसफुल डायरेक्टर प्रशांत नील के खाते में 1200 करोड़ी फिल्म केजीएफ 2 है। इसके अलावा उन्होंने केजीएफ 1, सालार, उग्राम जैसी फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. एसएस राजामौली

एसएस राजामौली के खाते में आरआरआर और बाहुबली 2 ऐसी फिल्में है, जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए। उन्होंने ईगा, मगधीरा, छत्रपति, स्टूडेंट नंबर वन जैसी फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. एआर मुरुगादास

एआर मुरुगादास की गिनती भी साउथ के सफल डायरेक्टर्स में होती है। उन्होंने सरकार, हॉलिडे, गजनी, दरबार, स्पाइडर जैसी हिट फिल्में दी है।

Image credits: instagram
Hindi

4. एटली कुमार

एटली कुमार ने शाहरुख खान की फिल्म जवान डायरेक्ट कर झड़े गढ़े। इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। एटली ने थेरी, मर्सेल, बिगिल, नन्नबन जैसी फिल्में दी है।

Image credits: instagram
Hindi

5. लोकश कनगराज

साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर लोकश कनगराज ने भी एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। उन्होंने लियो, विक्रम, कैथी, मानागरम जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. मणिरत्नम

सुपरहिट डायरेक्टर मणिरत्नम ने भी एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1-2, रोजा, दिल से, नायागन, गुरु, दलपति, बॉम्बे जैसी फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. एस शंकर

साउथ के हिट डायरेक्टर्स में से एक एस शंकर भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने इंडियन, रोबोट, आई, 2.0, शिवाजी जैसी फिल्में दी है। 

Image credits: instagram
Hindi

8. त्रिविक्रम श्रीनिवास

साउथ डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के खाते में भी कई हिट फिल्में हैं। उन्होंने अथाडू, अला वैकुंठपुरमलो, अरविंद समेथा, भीमला नायक जैसी फिल्में दी है।

Image Credits: instagram