Hindi

कौन थे रामोजी राव, जिनकी फिल्मसिटी हर साल करती है 9000 करोड़+ की कमाई?

Hindi

नहीं रहे रामोजी फिल्मसिटी के मालिक रामोजी राव

हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के मालिक चेरुकुरी रामोजी राव का निधन हो गया। हैदराबाद के एक अस्पताल में उन्होंने 87 की उम्र में अंतिम सांस ली।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रिटिश इंडिया में हुआ था रामोजी का जन्म

रामोजी राव का जन्म 16 नवम्बर 1936 को ब्रिटिश इंडिया की मद्रास प्रेसिडेंसी अंतर्गत आने वाले पेडापरुपुडी में हुआ था, जो अब आज़ाद भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है।

Image credits: Facebook
Hindi

पत्रकार के रूप में हुई थी रामोजी की शुरुआत

रामोजी राव ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी और कई न्यूज पेपर्स में काम किया था।1973 में उन्होंने अपने तेलुगु न्यूज पेपर इनाडू की शुरुआत की।

Image credits: Facebook
Hindi

1995 में रामोजी राव ने ETV नेटवर्क की शुरुआत की

रामोजी रावा ने 1995 में ETV नेटवर्क की स्थापना की और टीवी की दुनिया में कदम रखा। आज भी क्षेत्रीय भाषाओं में ETV का अपना अलग ही मुकाम है।

Image credits: Facebook
Hindi

1996 में रामोजी फिल्मसिटी की स्थापना हुई

रामोजी राव ने 1996 में हैदराबाद में रामोजी फिल्मसिटी की स्थापना की, जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी है। यह फिल्मसिटी 1666 एकड़ के दायरे में फैली हुई है।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्मसिटी में हैं कई तरह की सुविधाएं

रामोजी फिल्मसिटी में फिल्म स्टूडियोज, टूरिस्ट स्पॉट, गार्डन्स और होटल्स जैसे वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मौजूद हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्मसिटी का सालाना रेवेन्यू

रामोजी फिल्मसिटी में हर साल लगभग 15 लाख लोग घूमने जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में इस फिल्मसिटी का रेवेन्यू 9187 करोड़ रुपए के आसपास था।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्मसिटी में हुई कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग

रामोजी फिल्मसिटी में कई मशहूर और हिट फिल्मों की शूटिंग हुई, जिनमें 'बाहुबली' (फ्रेंचाजी), 'पुष्पा : द राइज', 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर', 'RRR' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी राव ने 60 से ज्यादा फ़िल्में बनाईं

रामोजी राव ने निर्माता के तौर पर 60 से ज्यादा फ़िल्में बनाईं, जिनमें प्रतिघात (हिंदी), चित्रम (तेलुगु), nidhu Inidhu Kadhal Inidhu (तमिल) ,सिक्सर (कन्नड़) आदि शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पद्म विभूषण से सम्मानित हुए थे रामोजी राव

रामोजी को 2016 में भारत सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। वे 4 बार के फिल्मफेयर, 5 बार के नंदी और 1 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर थे।

Image credits: Facebook

आखिरी फिल्म के लिए विजय ने ऐसी क्या शर्तें रखीं कि प्रोड्यूसर भाग गया!

सामंथा के बाद यह हीरोइन बनेगी नागार्जुन की बहू? सामने आया बड़ा अपडेट

8 तेलुगु फिल्में आ रही BOX OFFICE पर फोड़ने बम, फटाक से नोट करें डेट

'पुष्पा 2' के विलेन को 41 की उम्र में हुई यह बीमारी, खुद किया खुलासा