हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के मालिक चेरुकुरी रामोजी राव का निधन हो गया। हैदराबाद के एक अस्पताल में उन्होंने 87 की उम्र में अंतिम सांस ली।
रामोजी राव का जन्म 16 नवम्बर 1936 को ब्रिटिश इंडिया की मद्रास प्रेसिडेंसी अंतर्गत आने वाले पेडापरुपुडी में हुआ था, जो अब आज़ाद भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है।
रामोजी राव ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी और कई न्यूज पेपर्स में काम किया था।1973 में उन्होंने अपने तेलुगु न्यूज पेपर इनाडू की शुरुआत की।
रामोजी रावा ने 1995 में ETV नेटवर्क की स्थापना की और टीवी की दुनिया में कदम रखा। आज भी क्षेत्रीय भाषाओं में ETV का अपना अलग ही मुकाम है।
रामोजी राव ने 1996 में हैदराबाद में रामोजी फिल्मसिटी की स्थापना की, जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी है। यह फिल्मसिटी 1666 एकड़ के दायरे में फैली हुई है।
रामोजी फिल्मसिटी में फिल्म स्टूडियोज, टूरिस्ट स्पॉट, गार्डन्स और होटल्स जैसे वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मौजूद हैं।
रामोजी फिल्मसिटी में हर साल लगभग 15 लाख लोग घूमने जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में इस फिल्मसिटी का रेवेन्यू 9187 करोड़ रुपए के आसपास था।
रामोजी फिल्मसिटी में कई मशहूर और हिट फिल्मों की शूटिंग हुई, जिनमें 'बाहुबली' (फ्रेंचाजी), 'पुष्पा : द राइज', 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर', 'RRR' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' शामिल हैं।
रामोजी राव ने निर्माता के तौर पर 60 से ज्यादा फ़िल्में बनाईं, जिनमें प्रतिघात (हिंदी), चित्रम (तेलुगु), nidhu Inidhu Kadhal Inidhu (तमिल) ,सिक्सर (कन्नड़) आदि शामिल हैं।
रामोजी को 2016 में भारत सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। वे 4 बार के फिल्मफेयर, 5 बार के नंदी और 1 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर थे।