Hindi

कौन हैं सुपरस्टार दर्शन, जिन्हें मर्डर केस में किया गया अरेस्ट?

Hindi

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप को अपने फैन क्लब के सदस्य रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है दर्शन के हिरासत में लिया जाने का पूरा मामला

9 जून को रेणुकास्वामी का शव बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या थाने अंतर्गत आने वाले सुम्मानहल्ली ब्रिज के पास मिला। एक आरोपी ने इस मामले में दर्शन का नाम लिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

दर्शन समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बताया जा रहा है कि रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस ने दर्शन समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। कथिततौर पर दर्शन को मैसूर स्थित उनके फार्महाउस से हिरासत में लिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं दर्शन थूगुदीप?

दर्शन थूगुदीप कन्नड़ फिल्मों के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने 23 साल के फ़िल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैसूर श्रीनिवास के बेटे हैं दर्शन

47 साल के दर्शन कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर रहे मैसूर श्रीनिवास के बेटे हैं, जिन्हें थूगुदीप श्रीनिवास के नाम से जाना जाता था। वे प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और सिंगर भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुपरस्टार दर्शन की कुछ हिट फ़िल्में

दर्शन ने 'कातेरा' (2023), 'कुरुक्षेत्र' (2019), 'रॉबर्ट' (2021), 'यजमान' (2019),'क्रांति' (2023) और 'सारथी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुपरस्टार दर्शन की आने वाली फ़िल्में

आने वाली फिल्मों की बात करें तो दर्शन को आगे 'डेविल : द हीरो' में देखा जाएगा। इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग चल रही है, लेकिन यह इसी साल रिलीज हो सकती है।

Image credits: Instagram

शादी कर रही Leo स्टार अर्जुन सरजा की बेटी, देखें हल्दी-मेहंदी की Pics

इस हसीना ने विजय की GOAT ठुकराई, PUSHPA 2 भी छोड़ी? वजह सिर्फ एक खान!

फ़िल्में छोड़ रहा यह दिग्गज स्टार? खुद किया यह खुलासा

वो डायरेक्टर, जिसकी हर फिल्म HIT, अब 600 करोड़ की मूवी लेकर आ रहा