इस हसीना ने विजय की GOAT ठुकराई, PUSHPA 2 भी छोड़ी? वजह सिर्फ एक खान!
Hindi

इस हसीना ने विजय की GOAT ठुकराई, PUSHPA 2 भी छोड़ी? वजह सिर्फ एक खान!

साउथ की उभरती हुई एक्ट्रेस श्रीलीला
Hindi

साउथ की उभरती हुई एक्ट्रेस श्रीलीला

श्रीलीला साउथ इंडियन सिनेमा खासकर तेलुगु फिल्मों की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'धमाका', 'स्कंद', आदिकेशवा' और 'गुंटूर कारम' जैसी तेलुगु फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
श्रीलाला ने थलापति विजय की फिल्म ठुकराई
Hindi

श्रीलाला ने थलापति विजय की फिल्म ठुकराई

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलीला को थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' (GOAT) में आइटम नंबर ऑफर हुआ थ, जो उन्होंने ठुकरा दिया है।

Image credits: Instagram
अल्लू अर्जुन की फिल्म करने को भी तैयार नहीं हुईं श्रीलीला
Hindi

अल्लू अर्जुन की फिल्म करने को भी तैयार नहीं हुईं श्रीलीला

रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा था कि श्रीलीला अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' मे आइटम नंबर करेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कथिततौर पर उन्होंने यह फिल्म भी करने से इनकार कर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्यों श्रीलीला ने ठुकराईं साउथ की दो बड़ी फ़िल्में?

सभी लोग हैरान हैं कि आखिर क्यों श्रीलीला ने साउथ की दो बड़ी फ़िल्में ठुकरा दी हैं। बताया जा रहा है कि इसके पीछे एक खान के साथ उनकी वह फिल्म है, जिससे वे बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है वह खान और कौनसी है वह फिल्म?

हम जिस खान की बात कर रहे हैं, वे सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान हैं। कहा जा रहा है कि इब्राहिम की डेब्यू फिल्म की हीरोइन श्रीलीला होंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

इस फिल्म से डेब्यू कर रहे इब्राहिम अली खान!

चर्चा है कि इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का टाइटल 'दिलेर' है। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अमेरिका में जन्मी और बेंगलुरु में पली-बढ़ी श्रीलीला

श्रीलीला 14 जून 2001 को मिशिगन, अमेरिका के डेट्रॉइट में जन्मी। उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ। उनकी मां का नाम स्वर्णलता और पिता सुरपनेनी सुधाकर राव है, जिनका सेपरेशन हो चुका है।

Image credits: Instagram

फ़िल्में छोड़ रहा यह दिग्गज स्टार? खुद किया यह खुलासा

वो डायरेक्टर, जिसकी हर फिल्म HIT, अब 600 करोड़ की मूवी लेकर आ रहा

नयनतारा-रश्मिका तक, जानिए कौन है साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड हसीना

कौन थे रामोजी राव, जिनकी फिल्मसिटी हर साल करती है 9000 करोड़+ की कमाई?