Hindi

शादी कर रही Leo स्टार अर्जुन सरजा की बेटी, देखें हल्दी-मेहंदी की Pics

Hindi

शुरू हुए अर्जुन सरजा की बेटी की शादी के फंक्शन

ऐश्वर्या सरजा और उमापति रमैया की शादी के फंक्शन इसी हफ्ते चेन्नई में शुरू हो गए हैं। ऐश्वर्या के पिता अर्जुन सरजा के घर उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या अर्जुन की हल्दी सेरेमनी में पहुंचे करीबी लोग

7 जून को अर्जुन सरजा और पूर्व एक्ट्रेस निवेदिता की बेटी ऐश्वर्या सरजा की बेटी ऐश्वर्या की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें फैमिली मेंबर्स और बेहद करीबी लोग शामिल हुए।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी के लिए ऐश्वर्या अर्जुन और गेस्ट ने पहने व्हाइट आउटफिट

हल्दी सेरेमनी के दौरान ज्यादातर लोगों ने सफ़ेद कपड़े पहने हुए थे, जबकि ऐश्वर्या की मां नेविता पीले रंग के कपड़ों में दिखाई दीं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी में कुछ इस तरह दिखे ऐश्वर्या-उमापति

हल्दी के बाद ऐश्वर्या-उमापति की मेहंदी सेरेमनी हुई। इसमें ऐश्वर्या को पीले रंग के आउटफिट में देखा गया, जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया। वहीं, उमापति ब्लैक शेरवानी में दिखाई दिए।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली पोज में ऐश्वर्या सरजा के पालतू जानवर भी दिखे

सेरेमनी के दौरान ऐश्वर्या बेहद खुश नज़र आईं। इस दौरान उन्हें होने वाले पति और पिता दोनों ने Kiss किया। हल्दी सेरेमनी के बाद पूरे परिवार ने अपने पालतू जानवरों समेत फैमिली पोज भी दिए।

Image credits: Instagram
Hindi

14 जून को होगा ऐश्वर्या-उमापति का रिसेप्शन

ऐश्वर्या-उमापति की शादी इसी हफ्ते है। रिपोर्ट्स की मानें तो 14 जून को चेन्नई के होटल लीला पैलेस में उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

2021 में शुरू हुई थी ऐश्वर्या-उमापति की लव स्टोरी

ऐश्वर्या और उमापति की लव स्टोरी 2021 में रियलिटी शो 'सर्वाइवर तमिल' के सेट पर शुरू हुई थी। दो साल डेटिंग के बाद 28 अक्टूबर 2023 को उन्होंने सगाई कर ली थी।

Image credits: Instagram

इस हसीना ने विजय की GOAT ठुकराई, PUSHPA 2 भी छोड़ी? वजह सिर्फ एक खान!

फ़िल्में छोड़ रहा यह दिग्गज स्टार? खुद किया यह खुलासा

वो डायरेक्टर, जिसकी हर फिल्म HIT, अब 600 करोड़ की मूवी लेकर आ रहा

नयनतारा-रश्मिका तक, जानिए कौन है साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड हसीना