Hindi

क़त्ल के आरोप में घिरे सुपरस्टार का मैनेजर कहां गायब? 6 साल से खबर नहीं

Hindi

हत्या के आरोप का सामना कर रहे सुपरस्टार दर्शन

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन अपनी ही फैन चित्रदुर्ग निवासी रेणुका स्वामी की हत्या के आरोप का सामना कर रहे हैं। वे गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शन का पुराना विवाद भी पकड़ने लगा तूल

इस बीच दर्शन का एक पुराना विवाद भी तूल पकड़ने लगा है, जो उनके मैनेजर रहे मल्लिकार्जुन स्वामी के गायब होने से जुड़ा हुआ है। मल्लिकार्जुन के गायब होने पर सवाल उठने लगे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

7 साल से गायब है दर्शन का मैनेजर मल्लिकार्जुन स्वामी

दर्शन का मैनेजर मल्लिकार्जुन 7 साल से गायब है। कोई नहीं जानता कि वह कहां है। दर्शन के रेणुका स्वामी हत्या मामले में फंसने के बाद मैनेजर को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शन के मैनेजर के तौर पर यह था मल्लिकार्जुन का काम

मल्लिकार्जुन स्वामी कुछ समय तक दर्शन के मैनेजर रहे। वे सुपरस्टार के फिल्म शेड्यूल और अन्य सभी चीजों को मैनेज किया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कई लोगों से मल्लिकार्जुन स्वामी ने पैसे उधार लिए

मल्लिकार्जुन को जब फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यून में घाटा लगा तो उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार लिए, जिनमें अर्जुन सरजा भी शामिल हैं, जिनसे उन्होंने 1 करोड़ रुपए उधार लिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन सरजा ने मल्लिकार्जुन स्वामी पर किया था केस

अर्जुन सरजा ने अपने ही निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम बारहा' का हवाला देते हुए अपनी रकम वापस लेने मल्लिकार्जुन स्वामी के खिलाफ लोकल कोर्ट में केस भी किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्लिकार्जुन पर दर्शन के 2 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप भी था

मल्लिकार्जुन स्वामी पर दर्शन के 2 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप भी था। उसे कई साल से देखा नहीं गया है। ख़बरों की मानें तो वह 2018 से लापता है।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्लिकार्जुन स्वामी पर बहुत भरोसा करते थे दर्शन

बताया जाता है कि दर्शन मल्लिकार्जुन स्वामिपर बहुत भरोसा करते थे। लेकिन मल्लिकार्जुन ने उनके इस भरोसे का फायदा उठाया और उनके नाम लोगों से पैसे उधार लेने लगे और अपना बिजनेस करने लगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्लिकार्जुन को खोजने की पुलिस की कोशिश भी बेरंग रही

बताया जाता है कि पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी मल्लिकार्जुन स्वामी का कोई पता नहीं चल सका। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं मल्लिकार्जुन का हाल रेणुका स्वामी जैसा तो नहीं हुआ।

Image credits: Social Media

कौन है दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा, जो हुई मर्डरकेस में गिरफ्तार

बिजनेसमैन की बेटी से शादी, जानिए कौन हैं साउथ के ऐसे 7 सुपरस्टार?

कौन हैं सुपरस्टार दर्शन, जिन्हें मर्डर केस में किया गया अरेस्ट?

शादी कर रही Leo स्टार अर्जुन सरजा की बेटी, देखें हल्दी-मेहंदी की Pics