Hindi

परिणीति चोपड़ा से पहले 31 साल की इस एक्ट्रेस ने की शादी? जानिए सच्चाई

Hindi

साई पल्लवी की शादी की खबर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितम्बर को राघव चड्ढा से शादी करने जा रही हैं। लेकिन इससे पहले साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस साई पल्लवी की शादी की खबर वायरल हो रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

वायरल हो रही साई पल्लवी की तस्वीर

सोशल मीडिया पर साई पल्लवी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं और दोनों के गले में फूलों की माला नजर आ रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

क्या साई पल्लवी ने की गुपचुप शादी?

वायरल तस्वीर देख इंटरनेट यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं 31 साल की साई पल्लवी ने गुपचुप शादी तो नहीं कर ली है। कई इंटरनेट यूजर्स तो तस्वीर को देख उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

Image credits: reddit
Hindi

यह है वायरल तस्वीर की सच्चाई

हकीकत यह है कि साई पल्लवी ने गुपचुप शादी नहीं की है। जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसका उनकी शादी से कोई लेना-देना नहीं है। वह उनकी अपकमिंग फिल्म 'SK 21' की पूजा के दौरान की है।

Image credits: Twitter
Hindi

तस्वीर में साई पल्लवी के साथ कौन है?

तस्वीर में साई पल्लवी के साथ जो शख्स नजर आ रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि 'SK 21' के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी हैं, जो पूजा के दौरान सेट पर मौजूद थे।

Image credits: reddit
Hindi

'SK 21' के लीड हीरो शिवकार्तिकेयन

'SK 21' में साई पल्लवी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी, जबकि इस फिल्म के लीड हीरो शिवकार्तिकेयन हैं, जिनके करियर की यह 21वीं फिल्म है। यह वॉर फिल्म बताई जा रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

साई पल्लवी के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

साई पल्लवी ने हाल ही में एक तेलुगु फिल्म साइन की है, जिसमें उनके अपोजिट नागा चैतन्य नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती कर रहे हैं।

Image credits: Twitter

कौन है JAWAN का यह एक्टर, जिसकी पिछले 9 माह में 19 फ़िल्में रिलीज हुईं

कौन है 27 साल का यह एक्टर, जिसकी फिल्मों ने 2 साल में कमा डाले 1900 CR

पहली फिल्म के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बजट में बनेगा Kantara का प्रीक्वल

साउथ की इन 8 हिंदी डब फिल्मों ने लगाई BO पर आग, रिकॉर्ड तोड़ की कमाई