Hindi

साउथ का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार ! फिल्म मेकर को दिया 500 करोड़ का झटका

Hindi

साउथ के फ्लॉप स्टार हैं प्रभास

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास पर उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्में देने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की मेगा बजट फिल्में हुई फ्लॉप

प्रभास की पिछली दो रिलीज़ आदिपुरुष और राधे श्याम ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष, राधे श्याम से बड़ा नुकसान

प्रभास की इन दो मूवी से ही फिल्म मेकर को 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

छोटे बजट की फिल्में भी हुईं फ्लॉप

प्रभास ने अपने करियर में साहो, राघवेंद्र जैसी दर्जन भर मूवी भी सुपरफ्लॉप हुई हैं। इससे फिल्म इंडस्ट्री को 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

छोटे बजट की फिल्में भी हुईं फ्लॉप

प्रभास ने अपने करियर में साहो, राघवेंद्र जैसी दर्जन भर मूवी भी सुपरफ्लॉप हुई हैं। इससे फिल्म इंडस्ट्री को 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली स्टार ने कराया फिल्म मेकर का नुकसान

प्रभास की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर प्रोड्यूसर को 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान कराया है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास की डेब्यू फिल्म

प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से की थी। इसके बाद उन्होंने वर्षम, छत्रपति और बुज्जीगाडु जैसी हिट फिल्में दीं ।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास के औसत फिल्में

प्रभास ने Adavi Ramudu, Pournami, Chakram, Yogi (अदावी रामुडु, पौरनामी, चक्रम, योगी, Munna) जैसी फिल्मों से स्टार का दर्जा हासिल किया ।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास को सालार से उम्मीदें

प्रभास को अपकमिंग मूवी सालार ( Salaar ) से बहुत उम्मीदें हैं। इस फिल्म को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है ।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की कल्कि है सबसे महंगी मूवी

प्रभास के पास कल्कि 2898 एडी ( Kalki 2898 AD ) भी है, जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म है।

Image credits: Facebook

विजय थलापति से तृषा कृष्णन तक, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं Leo के स्टार

साउथ के हीरोज की सादगी और कल्चर देख आपको भी होगा गर्व

Leo मूवी की Trisha Krishnan को महंगी साड़ियों, गाड़ियों का शौक

LEO स्टार थलापति विजय की धांसू है लाइफस्टाइल, जानें कितनी है दौलत